भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा बढ़ाकर 12 टिकट करने का फैसला किया है जो आधार से लिंक नहीं है. वहीं ऐसे यूजर आईडी द्वारा एक महीने में अधिकतम 12 टिकट बुक करने की सीमा 24 टिकट कर दी है, जो आधार से जुड़ा है. वर्तमान समय में आधार से असत्यापित यूजर आइडी द्वारा आइआरसीटीसी की वेबसाइट या एप से एक माह अधिकतम छह टिकट ही बुक किए जा सकते हैं. इसी तरह से सत्यापित यूजर आइडी से 12 टिकट बुक करने की इजाजत है. इस नियम से एक माह में ज्यादा यात्रा करने वाले यात्रियों को आनलाइन टिकट में समस्या का सामना करना पड़ता है. मजबूरन उन्हें ट्रेवल एजेंट का सहारा लेना पड़ता है, या फिर आरक्षण केंद्र से जाकर टिकट लेना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: इन स्टूडेंट्स को नहीं होगी धन की चिंता, सरकार देगी 25,000 रुपए स्कॉलरशिप
यात्रियों की इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड ने इस तरह का निर्णय लिया है. इससे पहले भी रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा को लेकर आनलाइन टिकट बुक करने के नियम में बदलाव किया था. कोरोना संकट के कारण रेलवे यात्रियों को आनलाइन टिकट बुक करते समय गंतव्य का पता देना पड़ता था. इससे यात्रियों को बुकिंग के दौरान ज्यादा समय लगता था. इसके साथ ही उन यात्रियों को समस्या होती थी, जिनके पास गंतव्य स्थान का कोई तय पता नहीं होता था. बीते माह गंतव्य का पता देने की जरूरत को खत्म कर दिया गया.
HIGHLIGHTS
- वर्तमान समय में सत्यापित यूजर आइडी से 12 टिकट बुक करने की इजाजत है.
- अब एक महीने में अधिकतम 12 टिकट बुक करने की सीमा 24 टिकट कर दी है