Indian Railway (Photo Credit: News Nation)
नई दिल्ली:
अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है. दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार तुमकुर और अर्सिकेरे रेलवे स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव आएगा. 17 फरवरी से 25 फरवरी 2022 तक 6 ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. बता दें, भारतीय रेल (Indian Railways) का दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन, बेंगलुरू और मैसूर मंडल पर तुमकुर-अर्सिकेरे रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है, जिसकी वजह से नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक (Non-Interlocking Block) किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Indian Railway: होली पर यूपी-बिहार जाने वालों को मिलेगी कन्फर्म ट्रेन टिकट, रेलवे की है ये योजना
यही वजह है कि यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी. इस नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनें रीशेड्यूल रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के (North Western Railway) आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए साझा की गयी है.
रीशेड्यूल ट्रेनों का विवरण