भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 35,000 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल की, बताई ये वजह

Indian Railway-IRCTC: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौड़ ने RTI अर्जी दाखिल करके रेलवे ने इसकी जानकारी मांगी थी. जानकारी के मुताबिक रखरखाव कार्यों की वजह से सबसे ज्यादा 3,146 ट्रेनें 2019 में रद्द की गई थीं.

Indian Railway-IRCTC: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौड़ ने RTI अर्जी दाखिल करके रेलवे ने इसकी जानकारी मांगी थी. जानकारी के मुताबिक रखरखाव कार्यों की वजह से सबसे ज्यादा 3,146 ट्रेनें 2019 में रद्द की गई थीं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway-IRCTC Update

Indian Railway-IRCTC Update( Photo Credit : NewsNation)

Indian Railway-IRCTC: वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीने में भारतीय रेलवे ने 35 हजार से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल (IRCTC Ticket Cancellation) किया है. चौंक गए ना, जी हां यह बिल्कुल सच है और एक आरटीआई (RTI) के जवाब में रेलवे ने यह जानकारी साझा की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल से जून के दौरान रखरखाव की वजह से 20,941 ट्रेनों, उसकी अगली तिमाही में 7,117 ट्रेनों और अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6,869 ट्रेनों को कैंसिल किया था.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: शादी के बाद Pan Card में बदलना चाहती हैं सरनेम, इस आसान तरीके से करें बदलाव

41,483 ट्रेनें देरी से चली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौड़ ने RTI अर्जी दाखिल करके रेलवे ने इसकी जानकारी मांगी थी. जानकारी के मुताबिक रखरखाव कार्यों की वजह से सबसे ज्यादा 3,146 ट्रेनें 2019 में रद्द की गई थीं. वहीं आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2014 में रखरखाव की वजह से 101 ट्रेनों को रद्द किया गया था जो कि 2017 में इसकी संख्या बढ़कर 829 हो गई थी. 2018 और 2019 में कैंसिल ट्रेनों की संख्या क्रमश: 2,867 और 3,146 थी. 

यह भी पढ़ें: PM Umeed Yojana 2022: खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए मोदी सरकार लेकर आई यह स्कीम, होंगे ढेरों फायदे

रेलवे ने आरटीआई के जवाब में कहा है कि अप्रैल से दिसंबर 2021 तक 15,199 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ था. वहीं इसी अवधि में 26,284 यात्री ट्रेनें भी देरी से चलीं थी. इस अवधि में देरी से चलने वाली कुल ट्रेनों की संख्या 41,483 रही है. आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल से जून तिमाही के दौरान 7,050 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था.

HIGHLIGHTS

  • वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल से जून के दौरान 20,941 ट्रेनों को कैंसिल किया गया
  • अप्रैल-दिसंबर 2021 तक 15,199 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ था
Indian Railway Indian Railway Alert Railway भारतीय रेलवे Train Ticket Booking IRCTC Ticket Cancellation Charges इंडियन रेलवे Indian Railway-IRCTC Indian Railway Rules कैंसिल ट्रेनें IRCTC Ticket Cancellation Policy
Advertisment