भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने गाजियाबाद से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को किया कैंसिल, ये है बड़ी वजह

Indian Railway-IRCTC: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर उत्तर रेलवे के द्वारा तीसरा फुट ओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) का निर्माण किया जा रहा है और यही वजह है कि 24 नवंबर 2021 से 27 नवंबर 2021 के बीच रेल ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway, Railway, IRCTC

Indian Railway, Railway, IRCTC( Photo Credit : NewsNation)

Indian Railway-IRCTC: आपकी ट्रेन अगर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) से होकर गुजरने वाली है तो आपके लिए यह एक बेहद जरूरी खबर है. शादियों का सीजन होने की वजह से मौजूदा समय में काफी लोग ट्रेन से सफर कर रहे हैं. अगर आप भी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं तो जान लीजिए कि उस स्टेशन से कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. दरअसल, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे के द्वारा तीसरा फुट ओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) का निर्माण किया जा रहा है और यही वजह है कि 24 नवंबर 2021 से 27 नवंबर 2021 के बीच रेल ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. 24 नवंबर से 27 नवंबर की अवधि में इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ट्रेनों में मिलेगा शुद्ध शाकाहारी भोजन, IRCTC ने उठाया ये बड़ा कदम

ये ट्रेनें हुई पूरी तरह से निरस्त

  • 24 और 26 नवंबर: 04183/04184 टूंडला-दिल्ली जं.-टूंडला एईएमयू विशेष
  • 24 और 26 नवंबर: 04444/04443 नई दिल्ली-गाजियाबाद-नई दिल्ली विशेष 
  • 24 और 26 नवंबर: 04439 पलवल-नई दिल्ली-गाजियाबाद विशेष 
  • 26 नवंबर: 04459/04460 दिल्ली जं.-सहारनपुर-दिल्ली जं. एमईएमयू विशेष 
  • 26 नवंबर: 04335/04336 मुरादाबाद-गाजियाबाद-मुरादाबाद विशेष 

आंशिक रूप से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  • 24 और 26 नवंबर: 04407 पलवल-गाजियाबाद ईएमयू विशेष
  • 24 और 26 नवंबर: 04409 गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू विशेष
  • 24 और 26 नवंबर: 04419 मथुरा जं-गाजियाबाद ईएमयू विशेष 
  • 24 और 26 नवंबर: 04420 गाजियाबाद-मथुरा जं. ईएमयू विशेष  

स्पेशल रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

  • 26 नवंबर: 04522 अंबाला छावनी- दिल्ली जंक्शन एक्स. विशेष
  • 26 नवंबर: 05128 नई दिल्ली-बनारस विशेष
  • 26 नवंबर: 04309 उज्जैन-देहरादून उज्जैयनी एक्सप्रेस विशेष
  • 26 नवंबर: 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष
  • 26 नवंबर: 02420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस विशेष 
  • 26 नवंबर: 02392 नई दिल्ली-राजगीर विशेष
  • 26 नवंबर: 04521 दिल्ली जंक्शन-अंबाला छावनी एक्स विशेष

रोककर चलाई जाने वाली स्पेशल रेलगाड़ी

  • 24 नवंबर: 08477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश विशेष एक्सप्रेस

HIGHLIGHTS

  • 24 नवंबर 2021 से 27 नवंबर 2021 के बीच रेल ट्रैफिक प्रभावित रहेगा
  • गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है
Indian Railway-IRCTC भारतीय रेलवे Latest Indian Railway News Indian railway News इंडियन रेलवे Indian Railway Latest News Indian Railway Alert Indian Railway
      
Advertisment