logo-image

Indian Railway: होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए अलर्ट, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Indian Railway:पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. 

Updated on: 03 Mar 2022, 03:59 PM

highlights

  • होली पर घर जाने वाले यात्रियों को रेल रद्द होने से हो सकती है परेशानी
  • नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से लगातार रद्द की जा रही है ट्रेंने

नई दिल्ली:

Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेल मार्गों में सुधार कार्य करवा रही है. इसी कड़ी में उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के बीच प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इस वजह से यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. होली से पहले भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों के कैंसिल करने से होली पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशानी आ सकती है. इसलिए यात्रा पर निकलने से पूर्व रद्द ट्रेनों की सूची जांच लें.

यह भी पढ़ेंः Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: बिग बचत धमाल सेल में ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट, जानिए कब से उठा सकते हैं फायदा

जानिए कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

गाड़ी नंबर 04193/04194, प्रयागराज जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज जंक्शन मेमू 14 मार्च 2022 तक कैंसिल रहेगी

2. गाड़ी नंबर 02396, अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस 4 एवं 11 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

3. गाड़ी नंबर 02395, राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर एक्सप्रेस 2 एवं 9 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

4. गाड़ी नंबर 22806, आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 7 एवं 14 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

5. गाड़ी नंबर 22805, भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 5 एवं 12 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

6. गाड़ी नंबर 09447, अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल 2 एवं 9 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

7. गाड़ी नंबर 09448, पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल 4 एवं 11 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

8. गाड़ी नंबर 09065, सूरत-छपरा फेस्टिवल स्पेशल 7 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

9. गाड़ी नंबर 09066, छपरा-सूरत फेस्टिवल स्पेशल 9 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी
10. गाड़ी नंबर 06509, बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 7 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

11. गाड़ी नंबर 06510, बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 9 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

12. गाड़ी नंबर 01665, रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला एक्सप्रेस 3 एवं 10 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

13. गाड़ी नंबर 01666, अगरतल्ला-रानी कमलापति (भोपाल) एक्सप्रेस 6 एवं 13 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

14. गाड़ी नंबर 12389, गया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 6 एवं 13 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

15. गाड़ी नंबर 12390, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-गया एक्सप्रेस 8 एवं 15 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

16. गाड़ी नंबर 22198, वी.लक्ष्मीबाई-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 एवं 11 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

17. गाड़ी नंबर 22197, कोलकाता-वी.लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 एवं 13 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी
18. गाड़ी नंबर 12873, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 10 मार्च, 2022 तक कैंसिल रहेगी.

19. गाड़ी नंबर 12874, आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 11 मार्च, 2022 तक कैंसिल रहेगी

20. गाड़ी नंबर 22857, संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 7 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

21. गाड़ी नंबर 22858, आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 8 मार्च, 2022 को कैंसिल रहेगी

22. गाड़ी नंबर 12988, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 तक कैंसिल रहेगी

23. गाड़ी नंबर 12987, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 14 मार्च, 2022 तक कैंसिल रहेगी.

24. गाड़ी नंबर 15658, कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 तक कैंसिल रहेगी

25. गाड़ी नंबर 15657, दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस 15 मार्च, 2022 तक कैंसिल रहेगी