file photo (Photo Credit: News Nation)
नई दिल्ली :
कल रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर पढ़ना जरूरी है. नहीं तो मुशीबत में फंस सकते हैं. आपको बता दें कि रेलवे ने बुधवार को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ट्रेन कैंसिल करने का मुख्य कारण फॅाग है. वहीं आपको बता दें कि सिर्फ ट्रेनें कैंसिल ही नहीं की गई है. कई रूट्स पर ट्रेनों के फेरे भी घटा दिए गए हैं. इसलिए घर से बाहर निकलते समय लिस्ट चैक करके ही घर से बाहर निकलें. रेलवे ने हाल ही में कैंसिल रूट्स की ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. 22 दिंसबर को जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें मुख्य रूप से 22461 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा श्री शक्ति एक्सप्रेस और 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ एक्सप्रेस शामिल है.
यह भी पढ़ें : Married लोगों की जागी किस्मत, पत्नी के इस अकाउंट में आएंगे 45000 रुपए
इस समय सर्दी के सितम से पूरा देश कांप रहा है. ऐसे में रात 10 बजे के बाद कोहरा शुरु हो जाता है. जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन करने के में परेशानी होती है. इसलिए यह ट्रेनें एक दिसंबर से फरवरी तक बंद रखी जाएंगी. आपको बता दें कि कानपुर शताब्दी, गोरखपुर हमसफर, भागलपुर शताब्दी समेत कई ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए हैं. इस फैसले से दिल्ली से पूर्व दिशा यानी कि बिहार-बंगाल जाने वाली अधिकांश मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. इसलिए अपनी ट्रेन का स्टेटस चैक करके ही घर से बाहर निकलें.
22.12.2021 को कैंसिल की गईं ट्रेनें
04634 फिरोजपुर-जालंधर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल
04658 फिरोजपुर-बठिंडा एक्सप्रेस स्पेशल
19225 जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक्सप्रेस स्पेशल
14645 जैसलमेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस
12137 मुम्बई-फिरोजपुर पंजाब मेल
12421 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस
12477 जामनगर-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस
13005 हावड़ा-अमृतसर मेल
12919 अम्बेडकरनगर-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस
23.12.2021 को कैंसिल की गईं ट्रेनें
11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस
14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्सप्रेस
12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमता वैष्णों देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस
13151 कोलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस