Indian Railway-IRCTC (Photo Credit: NewsNation)
नई दिल्ली:
Indian Railway-IRCTC: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे समय-समय पर अपनी सेवाओं में बदलाव करता रहता है. नए साल के अवसर पर ट्रेन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway News) की ओर से कुछ ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों (Unreserved Coach) को भी लगाने की घोषणा की है. साथ ही कुछ ट्रेनों में पैंट्री कार को भी लगाने का ऐलान किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 जनवरी 2022 से ट्रेन नंबर 12107/12108 लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन में पैंट्री कार की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने का आज है आखिरी दिन, नहीं भरने पर देना पड़ सकता है 10 हजार रुपये तक जुर्माना
इन 20 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर कर सकेंगे सफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे का कहना है कि लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन में पैंट्री कार की सुविधा शुरू होने के साथ ही एक सेकेंड AC, चार थर्ड AC, 12 स्लीपर और 2 जनरल क्लास के डिब्बे भी लगाए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 जनवरी 2022 से कुछ ट्रेनों में अनारक्षित श्रेणी की टिकट को खरीद कर सफर किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: अगर ये गलती की तो नहीं मिलेगा PM किसान सम्मान निधि का पैसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर से ट्रेन नंबर 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस सुवासरा स्टेशन पर 14.21 बजे पहुंचेगी और वहां से 14.23 बजे प्रस्थान करेगी. 31 दिसंबर से ही ट्रेन नंबर 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस सुवासरा स्टेशन पर 13.42 बजे पहुंचेगी और 13.44 बजे प्रस्थान कर जाएगी.