logo-image

Indian Railway-IRCTC: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, अगले साल मार्च तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, सफर से पहले देख लें ये लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: रेलवे के मुताबिक सुरक्षित परिचालन के लिए कुछ ट्रेनों को 1 दिसंबर 2021 से लेकर 2 मार्च 2022 के बीच रद्द किया गया है. जानकारी के मुताबिक रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है.

Updated on: 05 Oct 2021, 09:01 AM

highlights

  • तीन जोड़ी यानी 6 स्पेशल ट्रेनों को एक दिसंबर 2021 से रद्द करने का फैसला
  • कुछ ट्रेनों को 1 दिसंबर 2021 से लेकर 2 मार्च 2022 के बीच रद्द किया गया

नई दिल्ली:

Indian Railway-IRCTC: त्यौहारी सीजन शुरू होने जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर से दूर रहते हैं और घर जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की साबित हो सकती है. वहीं अगर आप ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल, ठंड के दौरान कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया जाता है. इसी समस्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने तीन जोड़ी यानी 6 स्पेशल ट्रेनों को एक दिसंबर 2021 से रद्द करने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेलवे ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है. 

यह भी पढ़ें: 1 महीने में IRCTC से 6 से ज्यादा टिकट कैसे कर सकते हैं बुक, यहां जानिए तरीका

1 दिसंबर से इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द
अगर आप इनमें से किसी ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो एक बार इस लिस्ट को देख कर ही सफर की योजना बनाएं. रेलवे के मुताबिक सुरक्षित परिचालन के लिए कुछ ट्रेनों को 1 दिसंबर 2021 से लेकर 2 मार्च 2022 के बीच रद्द किया गया है. जानकारी के मुताबिक रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है.

इन ट्रेनों का नहीं होगा परिचालन
1 दिसंबर 2021 से 2 मार्च 2022 तक अमृतसर-टाटा स्पेशल, टाटा-अमृतसर स्पेशल 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक, 02584 आनंद विहार टर्मिनस-हटिया स्पेशल 1 दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2021 तक, 02583 हटिया-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 2 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक, 02585 संतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल को 6 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक और 02586 आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाछी स्पेशल का परिचालन 7 दिसंबर से 01 मार्च 2022 तक रद्द कर दिया गया है.