logo-image

Indian Railway: गुर्जर आंदोलन के चलते आज इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

Indian Railway-IRCTC: गुर्जर आंदोलन की वजह से पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

Updated on: 10 Nov 2020, 12:34 PM

नई दिल्ली:

Indian Railway-IRCTC: गुर्जर आंदोलन (Gujjar Agitation) की वजह से रेल यातायात प्रभावित है. आंदोलन की वजह से आज यानि 10 नवंबर 2020 को भी भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया है. गुर्जर आंदोलन की वजह से पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने  के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पंजाब में मालगाड़ियां स्थगित होने से उद्योगों को भारी नुकसान, रेलवे ने परिचालन से किया इनकार

आज इन ट्रेनों के रूट में किया गया है बदलाव

  • गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन  -उदयपुर सिटी , प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया रेवाड़ी - जयपुर- अजमेर-चंदेरिया 
  • गाड़ी संख्या 02416 (नई दिल्ली- इंदौर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर
  • गाड़ी संख्या 02415 (इंदौर- नई दिल्ली  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20 वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- रेवाड़ी
  • गाड़ी संख्या 02964 (उदयपुर सिटी-ह. निजामुद्दीन, प्रारम्भिक  स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया चंदेरिया-अजमेर-जयपुर-रेवाडी
  • गाड़ी संख्या 09037 (बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर, प्रारंभिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई- भरतपुर
  • गाड़ी संख्या 09111 (वलसाड- हरिद्वार, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी
  • गाड़ी संख्या 09042 (गाज़ीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया आगरा कैंट -भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर- सवाई माधोपुर 
  • गाड़ी संख्या 02941 (भावनगर टर्मिनस -आसनसोल, प्रारंभिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई- भरतपुर- आगराफोर्ट