logo-image

Indian Railway: ट्रेनों के रूट और समय में हुआ बदलाव, जानिए कौन सी गाड़ी कब चलेगी

रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आता रहता है बता दें की रेलवे ने जोधपुर से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को फिर से शुरू करने की घोषणा कर दी है. इस ट्रेन के चालू होने से स्थानीय और कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा होगा.

Updated on: 08 Oct 2021, 11:53 AM

New Delhi:

रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आता रहता है बता दें की रेलवे ने जोधपुर से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को फिर से शुरू करने की घोषणा कर दी है. इस ट्रेन के चालू होने से स्थानीय और कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा होगा. उनको अब अपनी मंज़िल तक पॅहुचने में काम समय लगेगा. रेलवे की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, यह ट्रेन जोधपुर से 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है जबकि बिलाड़ा स्टेशन से यह 9 अक्टूबर से चलेगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04845, जोधपुर-बिलाड़ा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 08.10.2021 से प्रतिदिन जोधपुर से 18.05 बजे रवाना होकर 18.11 बजे राई का बाग, 18.21 बजे जोधपुर कैंट, 18.30 बजे बनाड, 18.40 बजे जाजीवाल, 18.51 बजे असरानाडा, 19.03 बजे खेड़ी सलवा, 19.09 बजे पीपाड़ रोड, 19.43 बजे पीपाड़ सिटी, 19.58 बजे सिलारी एवं 20.17 बजे भावी होते हुए 20.20 बजे बिलाड़ा पहुंचेगी.

यह भी पढ़े- सचिन-गहलोत की दूरियां कम करेगा उपचुनाव, हाईकमान की नई सोच

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04826, बिलाड़ा-जोधपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 09.10.2021 से प्रतिदिन बिलाड़ा से 05.00 बजे रवाना होकर 05.32 बजे भावी, 05.51 बजे सिलारी, 06.06 बजे पीपाड़ सिटी, 06.33 बजे पीपाड़ रोड, 06.45 बजे खेड़ी सलवा, 06.56 बजे असारानाडा, 07.05 बजे जाजीवाल, 07.14 बजे बनाड, 07.23 बजे जोधपुर कैंट एवं 08.15 बजे राई का बाग होते हुए 08.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे.

गाड़ियों का किया गया है विस्तार

वहीं रेलवे ने गुरुवार को बताया कि कुछ ट्रेनों के रूट और परिचालन को भी अदला गया है.  रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 06053/06054, मदुरै-बीकानेर-मदुरै साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में मदुरै से दिनांक 11.11.21 से 27.01.22 तक (प्रत्येक गुरुवार को) एवं बीकानेर से दिनांक 14.11.21 से 30.01.22 तक (12 ट्रिप) (प्रत्येक रविवार को) विस्तार किया जा रहा है. इसके अलावा, गाड़ी संख्या 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्नई एग्मोर साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में चैन्नई एग्मोर से दिनांक 13.11.21 से 29.01.22 तक (12 ट्रिप) (प्रत्येक शनिवार को) एवं जोधपुर से दिनांक 15.11.21 से 31.01.22 तक (12 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार को) विस्तार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े- कांग्रेस को असम में बड़ा झटका, उपचुनाव से पहले सहयोगी का किनारा

एक अन्य निर्णय में रेलवे ने बीकानेर मण्डल के बठिंडा-हिसार रेलखंड में ब्रिज निर्माण कार्य के कारण दिनांक 10.10.21, रविवार को 23.35 से 05.35 बजे तक 06 घंटे के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया है.