logo-image

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 16 ट्रेनें कैंसिल की, 19 ट्रेनों के मार्ग में किया बदलाव

Indian Railway News: रेलवे ने रास्ता ब्लॉक होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को कुल 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी. यात्रियों को सफर शुरू करने से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट को देखना जरूरी है.

Updated on: 20 Dec 2021, 09:14 AM

highlights

  • प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग करने के लिए ट्रैफिक को ब्लॉक किया जाएगा
  • यात्रियों को सफर शुरू करने से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट को देखना जरूरी है

नई दिल्ली:

Indian Railway News: अगर ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की साबित हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक भारतीय रेलवे से मिली सूचना के अनुसार अंबाला-लुधियाना-अंबाला सेक्शन पर दोराहा स्टेशन की रिमॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम होने जा रहा है. 23 दिसंबर और 24 दिसंबर 2021 को प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग करने के लिए ट्रैफिक को ब्लॉक किया जाएगा. रेलवे के इस कदम की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें: Google पर कर दी ये गलती तो जाना पड़ेगा जेल, जानें क्या है नया नियम

रेलवे ने रास्ता ब्लॉक होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को कुल 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी. यात्रियों को सफर शुरू करने से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट को देखना जरूरी है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
04652 अमृतसर जंक्शन- जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस, 04651 जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस-अमृतसर जंक्शन, 18237 कोरबा- अमृतसर जंक्शन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 18238 अमृतसर जंक्शन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस-कोरबा, 15211 दरभंगा - अमृतसर जंक्शन एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर जंक्शन एक्सप्रेस-दरभंगा, 14033 दिल्ली जंक्शन-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 14034 श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस-दिल्ली जंक्शन, 04503 अंबाला कैंट-लुधियाना स्पेशल एक्सप्रेस, 04504 लुधियाना स्पेशल एक्सप्रेस-अंबाला कैंट, 22429 दिल्ली जंक्शन-पठानकोट एक्सप्रेस, 22430 पठानकोट एक्सप्रेस-दिल्ली जंक्शन, 12460 अमृतसर जंक्शन-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12459 नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस-अमृतसर जंक्शन, 12492 जम्मू तवी- बरौनी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस, 12491 बरौनी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस-जम्मू तवी एक्सप्रेस.    

यह भी पढ़ें: इन कर्मचारियों को करना होगा महज 4 दिन काम, weekly तीन दिन रहेगी छुट्टी

इन ट्रेनों के रास्ते में किया गया बदलाव
भारतीय रेलवे ने 19 ट्रेनों के रास्ते में बदलाव भी कर दिया है. 12445 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटरा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 18103 टाटानगर-अमृतसर जंक्शन जलियावाला बाग एक्सप्रेस, 12919 डॉ अंबेडकरनगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस, 12483 कोच्चुवेली- अमृतसर जंक्शन एक्सप्रेस, 12238 जम्मू तवी- वाराणसी जंक्शन बेगमपुरा एक्सप्रेस, 18238 अमृतसर जंक्शन- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 12904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेल, 22402 उधमपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 12332 जम्मू तवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस, 22706 जम्मू तवी- तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस, 18104 अमृतसर जंक्शन- टाटा नगर जालियावाला बाग एक्सप्रेस, 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- डॉ अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस, 12317 कोलकाता- अमृतसर जंक्सन अकालतखत एक्सप्रेस आदि.