Advertisment

Google पर कर दी ये गलती तो जाना पड़ेगा जेल, जानें क्या है नया नियम

इंटरनेट (Internet) के जमाने में देश के 99 प्रतिशत लोग गूलग सर्च इंजन (Google search engine) उपयोग करते हैं. गूगल (Google) एक ऐसा सर्चिंग प्लेटफॉर्म है. जहां आप कुछ भी जाकर खोज सकते हैं.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
google

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

इंटरनेट (Internet) के जमाने में देश के 99 प्रतिशत लोग गूलग सर्च इंजन (Google search engine) उपयोग करते हैं. गूगल (Google) एक ऐसा सर्चिंग प्लेटफॉर्म है. जहां आप कुछ भी जाकर खोज सकते हैं. लेकिन कुछ जालसाज व दूषित मानसिकता के लोग इसका उपयोग गलत कामों के लिए भी करने लगे हैं. जिसको लेकर गूगल ने नए नियम तैयार किये हैं. जानकारी के मुताबिक यदि ऐसी कोई चीज जिसे गूगल एक्सेप्ट नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं संबंधित आरोपी को जेल भी जाना पड़ेगा. ऐसे मे यदि आप कुछ आगे से सर्च करें तो जरा इन बातों का ध्यान रखकर ही सर्च करें. नहीं तो परेसानी उठानी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें : इन कर्मचारियों को करना होगा महज 4 दिन काम, weekly तीन दिन रहेगी छुट्टी

आपको बता दें कि भारत की मोदी सरकार चाइल्ड पोर्न को लेकर काफी सख्त है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ गंदी मानसिकता के लोग गूगल पर चाइल्ड पोर्न सर्च करते हैं. यदि आप आगे भी ऐसा कर रहे हैं तो आपको जेल की हवा खानी पड़ेगी. क्योंकि ऐसा करना गैरकानूनी है. पास्को एक्ट 2012 के सेक्शन 14 के तहत चाइल्ड पोर्न देखने को शेयर करना और उसे बनाना कानूनन अपराध है. ऐसा करने वाले व्यक्ति के लिए न्यूनतम 5 साल और अधिकतम 7 साल तक की सजा का प्रावधान है. एक जनवरी से इसे सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया है.

ये न करें बिल्कुल सर्च 
 किसी भी रेप पीड़िता या छेड़छाड़ की आरोपी महिला का फोटो सर्च करना भी गैरकानूनी है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से किसी भी छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार पीड़िता के नाम और फोटो को उजागर करना गैरकानूनी करार दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के मुताबिक 'कोई भी व्यक्ति प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया आदि किसी भी प्लेटफॉर्म से छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार पीड़िता की पहचान ज़ाहिर नहीं कर सकता. यदि आपने ऐसा किया तो आपको भी जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता है.

HIGHLIGHTS

  • नए नियम के तहत ज्यादा सतर्क हुआ गूगल 
  • आज-कल कई प्रतिबंद वाली चीजों को भी लोग गूगल पर कर रहे सर्च 
  • अगली बार कर दी ये गलती तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान  

Source : News Nation Bureau

Google mistakes Tech Guide Science and Technology guide technology hindi news Social Media Google search engine tihar jail news Child Porn Computers and Technology Google then yo online search Abortion Tech guide tech technology you have made this mistake
Advertisment
Advertisment
Advertisment