logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Indian Railway: रेल यात्रियों को बड़ा नुकसान, आज फिर रद्द हुई 361 ट्रेनें

Train cancel Today: पिछले एक माह से जहां एक और यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं भारतीय रेलवे को भी रवेन्यू का बड़ा झटका लगा है. रेलवे नोटिफिकेशन के मुताबिक मंगलवार को भी रेलवे ने 361 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Updated on: 17 Jan 2023, 02:40 PM

highlights

  • कई ट्रेनों का बदला गया रूट तो कई किया गया रिशेड्यूल 
  • 320 ट्रेनों को किया गया पूरी तरह कैंसिल 

नई दिल्ली :

Train cancel Today: पिछले एक माह से जहां एक और यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं भारतीय रेलवे को भी रवेन्यू का बड़ा झटका लगा है. रेलवे नोटिफिकेशन के मुताबिक मंगलवार को भी रेलवे ने 361 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेन कैंसिल का सिलसिला पिछले एक माह से लगातार चला आ रहा है. आपको बता दें कि यदि आपने आज रेल से कहीं जाने का प्लान किया है तो कैंसिल ट्रेनों कि लिस्ट जरूर चैक करें. अन्यथा हो सकता है आपकी ट्रेन कैंसिल हो और आपको सर्दियों में परेशानी उठानी पड़े.

यह भी पढ़ें : Budget 2023: कर्मचारियों की हुई चांदी, बेसिक सैलरी में होगी 8000 रुपए की बढ़ोतरी

रेलवे नोटिफिकेशन के मुताबिक 17 जनवरी 2023 को कुल 361 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिनमें से 320 ट्रेन पूरी तरह रद्द की गई हैं. जबकि 341 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. साथ ही 7 ट्रेनों का आज भी रूट डायवर्ट करना पड़ा. इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल होने का मुख्य कारण इन दिनों सिर्फ खराब मौसम व घना कोहरा है. हालांकि रेलवे के मुताबिक कैंसिल ट्रेनों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है. आइये जानते हैं किस रूट की ट्रेनें ज्यादा कैंसिल की गई हैं...

ये ट्रेनें हुई रद्द 
12241 चंडीगढ़ – अमृतसर, 12357 दुर्गियाना एक्‍सप्रेस कोलकाता टर्मिनल- अमृतसर, 12367 भागलपुर – आनंद विहार टर्मिनल, 12370 कुम्भ एक्सप्रेस देहरादून – हावड़ा, 12398 महाबोधि एक्‍सप्रेस नई दिल्ली-गया जंक्शन, 12497 शान ऐ पंजाब एक्सप्रेस नई दिल्ली – अमृतसर जंक्शन, 00469 हावड़ा जंक्शन – नई दिल्ली, 01620 शामली – दिल्ली, 04030 फरुखनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04042 फरुखनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04579 अंबाला कैंट जंक्शन – लुधियाना, 04689 अंबाला कैंट जंक्शन – जालंधर सिटी, 04977 रोहतक जंक्शन – भिवानी जंक्शन, 12034 शताब्दी नई दिल्ली) – कानपुर सेंट्रल, 12215 गरीबरथ दिल्ली सराय रोहिल्ला – बांद्रा टर्मिनस 12506 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या, 12584 डबल डेकर एसी लखनऊ – आनंद विहार टर्मिनल, 2596 गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर और 12874 झारखंड एक्‍सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- हतिया शामिल हैं.