logo-image

Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे ने 22 नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: जानकारी के मुताबिक इन सभी ट्रेनों का परिचालन दिल्ली, मध्य प्रदेश, मुंबई समेत कई रूट्स के बीच किया जाएगा. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इन नई स्पेशल ट्रेनों में सफर के लिए रिजर्वेशन कराना जरूरी होगा.

Updated on: 23 Feb 2021, 04:09 PM

highlights

  • Western Railway ने विभिन्न रूट पर 11 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया
  • सफर के दौरान भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जरूरी 

नई दिल्ली:

Indian Railway-IRCTC: कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Epidemic) के मामलों में जैसे-जैसे कमी आ रही है. वैसे ही रेलवे (Railway) भी लगातार ट्रेनों में इजाफा कर रहा है. रेलवे की ओर से लगातार नई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को चलाने के लिए ऐलान किए जा रहे हैं. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) ने विभिन्न रूट पर 11 जोड़ी यानी 22 नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक इन सभी ट्रेनों का परिचालन दिल्ली, मध्य प्रदेश, मुंबई समेत कई रूट्स के बीच किया जाएगा. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन नई स्पेशल ट्रेनों में सफर के लिए रिजर्वेशन कराना होगा. इसके अलावा सफर के दौरान रेलवे द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भी जरूरी है.

यह भी पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा आपके अकाउंट में जल्द होने जा रहा है क्रेडिट, यहां चेक करें अपना नाम

ट्रेन नंबर 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल  
ट्रेन नंबर 09293 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेन को हर बुधवार को बांद्रा से चलाया जाएगा. 3 मार्च 2021 से अगली सूचना तक इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. वहीं ट्रेन नंबर 09294 महुवा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेन को महुवा से हर गुरुवार को चलाया जाएगा और 4 मार्च 2021 से अगली सूचना तक इस ट्रेन का परिचालन होगा.

ट्रेन नंबर 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल  
ट्रेन नंबर 09009 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को रवाना की जाएगी. 26 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक यह ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 09010 नई दिल्ली- मुंबई सेंट्रल दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को होगा और इस ट्रेन का परिचालन 27 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक होगा.

यह भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से महिलाओं को मिली ये बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर

ट्रेन नंबर 09289/09290 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल  
ट्रेन नंबर 09289 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी. 26 फरवरी से अगली सूचना तक इस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. वहीं ट्रेन नंबर 09290 महुवा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल को महुवा से हर शनिवार को चलाया जाएगा. 27 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक इस ट्रेन को चलाया जाएगा.

ट्रेन नंबर 09336/09335 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल 
ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को इंदौर से हर रविवार को चलाया जाएगा और 28 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक इस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. वहीं ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम-इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 1 मार्च से प्रत्येक सोमवार को गांधीधाम से चलाया जाएगा. 

इन ट्रेनों का रोजाना होगा परिचालन

  • ट्रेन नंबर 09507/09506 इंदौर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से इंदौर से उज्जैन के लिए रोजाना चलाई जाएगी
  • ट्रेन नंबर 09518/09517 उज्जैन-नागदा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 मार्च से अगली सूचना तक होगा
  • ट्रेन नंबर 09554/09553 उज्जैन-नागदा ट्रेन का परिचालन 1 मार्च 2021 से अगली सूचना तक होगा
  • ट्रेन नंबर 09341/09342 नागदा- बीना स्पेशल ट्रेन 2 मार्च 2021 से अगली सूचना तक चलाई जाएगी
  • ट्रेन नंबर 09545/09546 रतलाम- नागदा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 मार्च से अगली सूचना तक होगा
  • ट्रेन नंबर 09528/09527 भावनगर टर्मिनस- सुरेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से चलाई जाएगी