Digital Voter Card: e-EPIC कैसे करें डाउनलोड? क्या हैं इसके फायदे

Digital Voter ID Card: पिछले साल 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर चुनाव आयोग ने e-EPIC की सुविधा को शुरू किया था.

Digital Voter ID Card: पिछले साल 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर चुनाव आयोग ने e-EPIC की सुविधा को शुरू किया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Digital Voter ID Card: e-EPIC

Digital Voter ID Card: e-EPIC( Photo Credit : NewsNation)

Digital Voter Card: 25 जनवरी, 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters’ Day) के मौके पर चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड (Electronic Electoral Photo Identity Card-e-EPIC)  की सुविधा को शुरू किया था. ई-ईपीआईसी पोर्टेबल दस्तावेज फॉर्मेट (PDF) वर्जन है और इसको मोबाइल पर या कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है. e-EPIC को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है या फिर इसे प्रिंट कराया जा सकता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: e-shram कार्ड के लिए कौन-कौन कर सकता है अप्लाई? यहां देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल वोटर Id कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
www.nvsp.in से भी e-EPIC डाउनलोड किया जा सकता है. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को वैरिफाई करना होगा. उसके बाद ईपीआईसी नंबर, ईमेल, पासवर्ड डालकर रजिस्टर करना होगा. Download e-EPIC पर क्लिक करना होगा. इसके अलावा दूसरे तरीके से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले www.voterportal.eci.gov.in पर लॉग इन करना होगा. डाउनलोड ई-ईपीआईसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा. ई-ईपीआईसी नंबर डालना होगा, उसके बाद OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. इसके बाद Download EPIC पर क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़ें: शादियों में ट्रेन से बारात ले जाना हुआ आसान, रेलवे ने शुरू की नई सुविधा

e-EPIC कार्ड के ये हैं फायदे
पिछले साल 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर चुनाव आयोग ने e-EPIC (Digital Voter Card) की सुविधा को शुरू किया था. डिजिटल वोटर आई कार्ड से सबसे बड़ा फायदा यह है कि हर बार शहर या राज्य बदलने पर नया कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ पते में बदलाव करके नया e-EPIC डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • 25 जनवरी 2021 को e-EPIC की सुविधा को शुरू किया गया था
  • e-EPIC को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है
इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड Digital Voter Card e-EPIC Card डिजिटल वोटर आईडी e-EPIC Voter ID card Electronic Electoral Photo Identity Card e-EPIC Election Card Digital Voter ID Card ई-मतदाता पहचान पत्र मतदाता पहचान पत्र
Advertisment