Ladli Behna Awas Yojana के तहत मिलेगा घर, सरकार ने जारी की लाभार्थियों की सूची

Ladli Behna Awas Yojana: अगर आप मध्य प्रदेश की निवासी हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर खुशी ला सकती है. क्योंकि सरकार ने ‘लाडली बहना आवास योजना’के लाभार्थियों की सूची जारी कर दी है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Ladli behna awas yojana

सांकेतिक फोटो ( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Ladli Behna Awas Yojana: अगर आप मध्य प्रदेश की निवासी हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर खुशी ला सकती है. क्योंकि सरकार ने ‘लाडली बहना आवास योजना’के लाभार्थियों की सूची जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि योजना के तहत करीब 4 लाख पक्के मकान पात्र महिलाओं को दिये जाएंगे. आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का शुभारंभ किया था. जिसका लाभ पात्र महिलाओं को मिलने वाला है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Ram Mandir: अयोध्या में प्रति वर्ष आएंगे 5 करोड़ पर्यटक, ये सेक्टर्स होंगे मालामाल

इन्हें मिलेगा आवास
सरकार के मुताबिक, ‘लाडली बहना आवास योजना’ ते तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले मकान को लाभार्थियों को मिलेंगे ही, इसके अलावा जो पात्र महिलाएं इस योजना से छूट गई है. उन्हें भी इस योजना के तहत जोड़े जाने का लक्ष्य सरकार का है. जानकारी के मुताबिक ‘लाडली बहना आवास योजना’ के अंतर्गत कुल 4 लाख 75 हजार मकान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस योजना के लिए पिछले साल 5 सितंबर 2023 से लेकर 5 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए थे. हाल ही में सरकार ने लाभार्थी महिलाओं की सूची जारी की है. 

यह भी पढ़ें : Bank Holidays: फरवरी में सिर्फ 18 दिन खुलेंगे बैंक, देखें होलीडे लिस्ट

ये है अपना नाम चैक करने का तरीका
जानकारी के मुताबिक,  लाड़ली बहना आवास योजना के पहली सूची सरकार ने जारी कर दी है.  ये सूची लाभार्थी स्कीम की आधारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. आपको बता दें कि यदि आपका नाम सूची में है तो सरकार से आपको मकान बनाने के लिए पैसे मिलेंगे. साथ ही ग्राम सचिव की देखरेख में आपका मकान तैयार हो जाएगा. स्टेटस चैक करने की खास बात ये है कि आप अपने परिचितों का भी नाम सूची में चैक कर सकते हैं.  साथ ही नए पात्र लाभार्थी आवेदन भी कर सकते हैं. क्योंकि अभी पहली सूची ही जारी हुई है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में लाभार्थियों की दूसरी सूची भी जारी होने वाली है. 

HIGHLIGHTS

  • सरकार ने लाड़ली बहना योजना के बाद शुरू की लाड़ली आवास योजना
  • पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कुछ माह पहले ही शुरू की थी लाड़ली बहना आवास स्कीम 
  • 4 लाख से ज्यादा पात्र महिलाओं को आवास मिलने की उम्मीद 

Source : News Nation Bureau

Ladli Behna Awas Yojana ki list kaise dekhe ladli behna awas yojana list kaise check kare Ladli Behna Awas Yojana Gramin List ladli behna awas yojana 2024 list ladli behna awas yojana
      
Advertisment