logo-image

Holi Special Trains: होली पर यात्रियों को गिफ्ट, इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, नहीं होगी सीट की परेशानी

Holi Special Trains. होली सनातन धर्म का मुख्य त्योहार है. त्योहार के मौके पर दूर-दराज बड़े शहरों में रह रहे लोग अपने मूल शहर या गांव लौटते हैं. लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते उन्हें सीट नहीं मिल पाती.

Updated on: 08 Mar 2024, 12:50 PM

highlights

  • मुंबई और दिल्‍ली से उत्‍तर प्रदेश के इन शहरों के लिए चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें
  • शेड्यूल देखकर तुरंत बुक करां लें टिकट, नहीं होगी परेशानी
  • रेलवे ने इस बार जाने के साथ लौटने की कर दी उचित व्यवस्था

 

नई दिल्ली :

Holi Special Trains. होली सनातन धर्म का मुख्य त्योहार है. त्योहार के मौके पर दूर-दराज बड़े शहरों में रह रहे लोग अपने मूल शहर या गांव लौटते हैं. लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते उन्हें सीट नहीं मिल पाती. समस्या को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने इस बार पहले कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. साथ ही उनका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें दिल्‍ली, मुंबई,पुणे से उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. ताकि सभी यात्रियों को सीट मिल जाए.साथ ही वे  लोग होली का त्‍यौहार अपने परिजनों के साथ मना सकें. आपको बता दे कि ये स्‍पेशल ट्रेनें साप्‍ताहिक होंगी. यात्री ट्रेनों को शेड्यूल देखकर अभी से टिकट बुक करा लें.

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: क्या अभी भी आ सकती है अटकी हुई 16वीं किस्त, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

इन स्पेशल ट्रेनों में करें सफर
गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर ट्रेन नंबर 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस होली स्‍पेशल ट्रेन 24 एवं 31 मार्च को गोरखपुर से 20.55 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं0 से 03.05 बजे, बरेली जं0 से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 08.10 बजे तथा गाजियाबाद से 11.10 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.45 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्री में 05024 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर होली स्‍पेशल ट्रेन 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को आनन्द विहार टर्मिनस से 15.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 16.05 बजे, मुरादाबाद से 19.05 बजे, बरेली जं0 से 21.05 बजे, दूसरे दिन सीतापुर जं0 से 00.15 बजे, बुढ़वल से 03.35 बजे, गोण्डा से 04.30 बजे, बस्ती से 06.05 बजे तथा खलीलाबाद से 06.37 बजे छूटकर गोरखपुर से 07.30 बजे पहुंचेगी.

ये रही स्पेशल ट्रेनों की संख्या और रूट
भारतीय रेलवे के अनुसार मुंबई से गोरखपुर के लिए (साप्ताहिक ) ट्रेन नंबर 01123 लोकमान्य तिलक गोरखपुर, ट्रेन नंबर 01124 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक (ट.) को चलेगी जो भोपाल, कानपुर, लखनऊ,गोंडा होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. ट्रेन का संचालन लोकमान्य तिलक (ट.) से- (शुक्रवार)-15 मार्च , 22 मार्च एवं 29 मार्च और गोरखपुर से – (शनिवार)-16 मार्च, 23 मार्च एवं 30 मार्च को होगा.
यहां के लिए दूसरी साप्ताहिक ट्रेन नंबर मार्च 01103, छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) –गोरखपुर, ट्रेन नंबर 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज का संचालन होगा. संचालन के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) से – (गुरुवार) – 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च, गोरखपुर से- (शनिवार)- 16 मार्च, 23 मार्च एवं 30 मार्च को चलेगी.