Holi Special: होली पर यात्रियों के लिए तोहफा, यूपी-बिहार के लिए 16 स्पेशल ट्रेन चलाई

Holi Special Trains List: होली का आगमन हो चुका है. सिर्फ 14 दिन बाद होली का त्योहार है. ऐसे में यात्रियों को घर जाकर होली मनाना बड़ा टास्क बन चुका है. क्योंकि ट्रेनों में पहले से नो रूम के बोर्ड टंग चुके हैं. समस्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन

author-image
Sunder Singh
New Update
train

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Holi Special Trains List: होली का आगमन हो चुका है. सिर्फ 14 दिन बाद होली का त्योहार है. ऐसे में यात्रियों को घर जाकर होली मनाना बड़ा टास्क बन चुका है. क्योंकि ट्रेनों में पहले से नो रूम के बोर्ड टंग चुके हैं. समस्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या को बढ़ाकर 16 कर दिया है.. ताकि यात्रियों को घर जाने में कोई दिक्कत न हो. जानकारी के मुताबिक होली पर यात्रियों के भीड़ को कम करने के लिए अलग-अलग रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है.  इन 16 ट्रेनों में सबसे ज्यादा ट्रेनें यूपी-बिहार होकर चलाई जाएंगी..

Advertisment

यह भी पढ़ें : SBI Alert: कहीं आपके पास तो नहीं आया ये मैसेज, सेकंडों में हो जाएगा अकाउंट निल

टिकटों की बुकिंग ओपन 
अगर आप भी होली घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो रेलवे ने बुकिंग खोल दी है. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित ट्रेन में बुकिंग कर सकते हैं.  रेलवे के मुताबिक इस बार पहले रेलवे ने कम होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी. लेकिन भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है.

होली पर चलने वाले ट्रेनों की लिस्ट 
ट्रेन नंबर 04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व होली स्पेशल
ट्रेन नंबर 04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
ट्रेन नंबर 04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल
ट्रेन नंबर 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल होली रिजर्व ट्रेन
ट्रेन नंबर 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली सुपरफॉस्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल 
ट्रेन नंबर 04053/04054 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व एसी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 04672/04671 माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 04530/04529 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल
ट्रेन नंबर 03251/03252 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 05577/05578 सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा वीकली स्पेशल
ट्रेन नंबर 05269/05270 मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 04052/04051 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन

HIGHLIGHTS

  • यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आईआरसीटीसी ने 16 स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान 
  • ट्रेनों में अभी से लगा नो रूम का बोर्ड, रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
Holi special trains to Bihar Confirm Ticket Booking INDIAN RAILWAYS Holi Special Trains Festival Special Trains Holi 2023 Special IRCTC
      
Advertisment