iPhone 13 को 2916 रुपए में खरीदने का शानदार मौका, ये कंपनी दे रही ऑफर्स

अगर आप Apple iPhone 13 को खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं. ये खबर आपकी मदद करेगी. क्योंकि कई कंपनियां ऐसे ऑफर लेकर आई हैं. जहां आपको आईफोन की कीमत आपके बजट में ही आ जाएगी. आपको बता दें कि 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर तगड़ा डिस्‍काउंट मिल रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
iphon

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

अगर आप Apple iPhone 13 को खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं. ये खबर आपकी मदद करेगी. क्योंकि कई कंपनियां ऐसे ऑफर लेकर आई हैं. जहां आपको आईफोन की कीमत आपके बजट में ही आ जाएगी. आपको बता दें कि 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर तगड़ा डिस्‍काउंट मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक ऐप्‍पल स्‍टोर पर कई सारे ऑफर्स यूज करने के बाद आपको 35,513 रुपये में मिल सकता है. इसे यदि इएमआई में कन्वर्ट करें तो 2916 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से आपकी जेब में आईफोन 13 आ जाएगा. अगर आईफोन 13 की वर्तमान में  कीमत की बात करें तो  79,990 रुपये में सभी ई-कॉमर्स साइट पर उपल्बध है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : 6 करोड़ PF खाता धारकों की खुलने वाली है किस्मत, खाते में क्रेडिट होगा मोटा फंड

दरअसल, Maplestore की वेबसाइट पर एक जानकारी छपी है. जिसमें बताया गया है कि  Apple का iPhone 13 128GB वेरिएंट 44,477 रुपये की छूट पर उपलब्‍ध है. जबकि Apple के इस आईफोन की कीमत 79,990 रुपये लिस्‍ट की गई है और इसे 35,513 रुपये में खरीदा जा सकता है. 28GB स्टोरेज वेरिएंट के अलावा iPhone 13 के सभी मॉडलों पर कई डिस्‍काउंट ऑफर दिया जा रहा है. जिसके बाद आप आम फोन की तरह आईफोन चलाने का अवसर पा सकते हैं. 

ये है सस्ते में आईफोन खऱीदने का तरीका 
मैपल स्‍टोर पर दी गई जानकारी के अनुसार, 10,387 रुपये का एक्‍सक्‍लूसिव डिस्‍काउंट है. इसके बाद आप HDFC के क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. यही नहीं 5,000 रुपये का एक्सचेंजचें बोनस और 24,000 रुपये का बायबैक मूल्य का लाभ ले सकते हैं. बता दें कि एक्सचेंजचें बोनस केवल ऐप्‍पल स्टोर पर उपलब्ध है, और गूड कंडीशन वाले iPhone 11 मॉडल पर भी लागू होता है.

Source : News Nation Bureau

Apple iPhone 13 Discount Offers iphone 13 Price Apple iPhone 13 in India Apple iPhone 13 MapleStore
      
Advertisment