Govt Scheme: शादीशुदा महिलाओं पर मेहरबान हुई सरकार, 6,000 रुपए की करेगी आर्थिक मदद

PM Matritva Vandana Yojana: अगर आप शादीशुदा है आर्थिक रूप से कमजोर महिला हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही पीएम मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की थी. लेकिन आज भी काफी महिलाएं योजना

author-image
Sunder Singh
New Update
pm matrtav

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

PM Matritva Vandana Yojana: अगर आप शादीशुदा है आर्थिक रूप से कमजोर महिला हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही पीएम मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की थी. लेकिन आज भी काफी महिलाएं योजना का लाभ नहीं उठा पा रही हैं. जी हां आपको बता दें कि पीएम मातृत्व योजना के तहत आपको 6000 रुपए की आर्थिक मदद सरकार की ओर से दी जाएगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : RAPID के नाम में हुआ बदलाव, अब RAPIDX के नाम से जानी जाएगी रीजनल ट्रेन

केवल शादीशुदा महिलाओं को मिलेगा लाभ 
आपको बता दें कि पीएम मातृत्व वंदना योजना खासकर शादीशुदा महिलाओं को लाभ देने के लिए ही शुरू की गई थी. योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी उचित सुविधाएं मिले. उन्हें गर्भवस्था में खान-पान संबंधी परेशानी न आए.  इसके लिए ही स्कीम को केन्द्र सरकार ने लॅान्च की गई थी. 6000 रुपए की धनराशी पात्र महिला को तीन चरणों में प्राप्त होती है.  पैसा सीधा महिला के बैंक अकाउंट में ही पहुंचता है. आपको बता दें कि देश हर साल लाखों बच्चे कूपोषण का शिकार हो जाते हैं. समस्या के समाधान के लिए ही सरकार ने इस तरह की योजना की शुरुआत की थी.. 

ऐसे मिलती है धनराशि 
प्रथम चरण में सरकार गर्भवती महिलाओं को 1 हजार रुपये की सहयोग निधि प्रदान करती है.  सेकंड फेज में 2 हजार रुपये, तीसरे चरण में 2 हजार रुपये और बच्चे के जन्म होने पर 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. स्कीम में आवेदन के लिए  https://wcd.nic.in/schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana पर विजट कर सारी जानकारी जुटाकर अप्लाई किया जा सकता है. साथ ही ध्यान रहे वहीं शादीशुदा महिलाएं स्कीम के लिए आवेदन करें. जिनकी उम्र 19 साल से ऊपर है.

HIGHLIGHTS

  • केवल शादीशुदा महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
  •  महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की योजना 
  • कुछ डॅाक्यूमेंटे जमा करने के बाद योजना से जुड़ सकेंगी आप
pm matritva vandana yojana form Utility News pm matritva vandana yojana online utility news utility news in hindi pm matritva vandana yojana upsc pm matritva vandana yojana
      
Advertisment