RAPID के नाम में हुआ बदलाव, अब RAPIDX के नाम से जानी जाएगी रीजनल ट्रेन

RAPIDX: देश की पहली रीजनल ट्रेन के चलने का सभी को बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि दुहाई से साहिबाबाद यानि पहले चरण का काम लगभग फाइनल हो गया है. यहां मार्च माह में ही ट्रेन का चलना तय माना जा रहा था. लेकिन अब इसे आगे खिसका दिया गया है. इससे पहले एनसीआरस

author-image
Sunder Singh
New Update
RAPID23

file photo( Photo Credit : News Nation)

RAPIDX: देश की पहली रीजनल ट्रेन के चलने का सभी को बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि दुहाई से साहिबाबाद यानि पहले चरण का काम लगभग फाइनल हो गया है. यहां मार्च माह में ही ट्रेन का चलना तय माना जा रहा था. लेकिन अब इसे आगे खिसका दिया गया है. इससे पहले एनसीआरसीटीसी ने ट्रेन का नाम भी बदल दिया है. मंगलवार को देश की पहली रीजनल ट्रेन का नाम बदलकर  RAPIDX कर दिया गया है. आलाधिकारियों के मुताबिक नाम बदलने को लेकर कई माह से मंथन चल रहा था. इसके चलते ट्रेन के प्रथम चरण की लॅान्चिंग भी टाल दी गई थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IRCTC: इस सीजन गर्मियों में नहीं होगी सीट की परेशानी, रेलवे ने की 200 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा

लॅान्चिंग से पहले बदला गया नाम 
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड रीजनल रेल सर्विस के लॅान्च होने से पहले रेपिड का बदलकर रैपिडेक्स कर दिया गया. नाम बदलने के पीछे अधिकारियों का तर्क है कि  रेपिडएक्स अगली पीढ़ी की तकनीक और नए युग के समाधान को दर्शाता है. साथ ब्रांड का नाम भी लगता है. इसलिए मंथन के बाद इस नाम को ही फाइनल किया गया है. बताया जा रहा है कि दुहाई से साहिबाबाद के लिए जल्द ही रैपिडेक्स फर्राटा भरती नजर आएगी. लेकिन मेरठ से दिल्ली चलने के लिए 2025 का टाइम प्रस्तावित है..

ये अगला प्लान 
एनसीआरटीसी के मुताबिक,  रैपिडएक्स खासकर उन लोगों की  सुविधा के लिए तैयार की गई है. जो एनसीआर में रहते हैं. साथ ही अपने घर से ही जॅाब के लिए बाहर निकलते हैं. खासकर मेरठ रूट पर पड़ने वाले मुरादनगर, मोदीनगर, गाजियाबाद आदि शहरों के लोगों के रैपिडेक्स एक बहुत ही आरामदायक व शानदार सफर प्रदान करेगा. जिससे उनका टाइम तो बचेगा ही साथ ही जाम में होने वाली थकावट व मानसिक परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी.

HIGHLIGHTS

  • एनसीआरसीटीसी ने मंगलवार को किया देश की पहली रीजनल ट्रेन के नाम में बदलाव
  •  अभी तक रेपिड के नाम से जानी जाती थी, रीजनल ट्रेन 
  • अधिकारिक लॅान्चिंग के पहले बदला गया नाम, एक्सपर्ट निकाल रहे कई मायने 

Source : News Nation Bureau

Rapid Rail Delhi Meerut Rapid Rail Change in the name of RAPID Railway service train will be known as RAPIDX
      
Advertisment