logo-image

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन चार राजधानी ट्रेनों में मिलेंगी Tejas Express जैसी सुविधाएं

Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे के अनुसार इन स्लीपर डिब्बों के साथ एलएचबी प्लेटफॉर्म पर अल्ट्रा मॉडर्न तेजस ट्रेनों की शुरूआत की गई है.

Updated on: 17 Dec 2021, 10:49 AM

highlights

  • यात्रा को आरामदायक बनाने के मकसद से तेजस एक्सप्रेस का कोच लगाया गया
  • तेजस 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक हफ्ते में बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी 

नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने देश के चार अलग-अलग रूट पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों (Rajdhani Express Trains) के डिब्बों को तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के स्मार्ट कोच की तरह से अपग्रेड कर दिया है. पहले चरण में चार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाने के मकसद से राजधानी ट्रेनों में आधुनिक तेजस एक्सप्रेस के कोच को लगाया गया है. भारतीय रेलवे फिलहाल तेजस कोच के साथ चार राजधानी ट्रेनों का संचालन कर रहा है. स्मार्ट कोच इंटेलिजेंट सेंसर-आधारित सिस्टम की मदद से यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं इन ट्रेनों में मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: ट्रेन यात्री ध्यान दें, रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं कई ट्रेनें, रूट में भी किया बदलाव

इन राजधानी ट्रेनों को किया गया है अपग्रेड

  • ट्रेन नंबर- 20501/02 अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस 
  • ट्रेन नंबर- 12951/52 मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 
  • ट्रेन नंबर- 12953/54 मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी, 
  • ट्रेन नंबर- 12309/10 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली (पटना राजधानी) एक्सप्रेस  

भारतीय रेलवे के अनुसार इन स्लीपर डिब्बों के साथ एलएचबी प्लेटफॉर्म पर अल्ट्रा मॉडर्न तेजस ट्रेनों की शुरूआत की गई है. इन अति आधुनिक ट्रेनों में स्वचालित प्रवेश द्वार, पीए/पीआईएस (यात्री सूचना प्रणाली), आग और धुआं पहचान और दमन करने वाली प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, बेहतर शौचालय (बायो-टॉयलेट के साथ वैक्यूम असिस्टेड फ्लशिंग, सुपीरियर टॉयलेट फिटिंग, टच फ्री साबुन डिस्पेंसर, सीलबंद वेस्टिब्यूल), एल.ई.डी. लाइट की सुविधा होगी.

रेलवे के अनुसार तेजस एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक सप्ताह में बुधवार को छोड़कर सभी दिनों में चलेगी. अब तक सप्ताह में चार दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) सप्ताह में छह दिन चलाएगा.