logo-image

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, IRCTC फिर से शुरू करने जा रही है ये सेवा

IRCTC ने बताया कि ई-कैटरिंग सेवाओं की शुरुआत 30 रेलवे स्टेशनों से 250 गाड़ियों में की जाएगी. जिसके बाद धीरे-धीरे इसे बाकी रेलवे स्टेशनों से भी शुरू किया जाएगा.

Updated on: 23 Jan 2021, 09:51 AM

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में चल रही ट्रेनों (Trains) में खानपान की सुविधाओं पर रोक लगी हुई है. हालांकि, कोरोना वायरस (Corona Virus) के मौजूदा हालातों को देखते हुए IRCTC जल्द ही ट्रेनों में खानपान (Catering) की सुविधाओं को दोबारा शुरू करने जा रही है. खबरों के मुताबिक यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए IRCTC अगले महीने से ई-कैटरिंग सेवाएं (E-Catering Services) फिर से शुरू करने जा रही है.

ये भी पढ़ें- 4 किसान नेताओं को मारने की साजिश! सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया एक संदिग्ध

मार्च 2020 में कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही देशभर की ट्रेनों में ई-कैटरिंग की सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. IRCTC ने शुक्रवार को बताया कि ई-कैटरिंग सेवाओं की शुरुआत फरवरी से की जाएगी. IRCTC ने बताया कि ई-कैटरिंग सेवाओं की शुरुआत 30 रेलवे स्टेशनों से 250 गाड़ियों में की जाएगी. जिसके बाद धीरे-धीरे इसे बाकी रेलवे स्टेशनों से भी शुरू किया जाएगा.