Gold prize: फिर औंधे मुंह गिरे Gold के दाम, सिर्फ इतने रुपए में कर सकते हैं खरीदारी

Gold prize today: दो दिन चढ़ने के बाद सोने के दाम एक बार फिर गिर गए. सोना मार्केट में बढ़ती भीड़ इसका प्रमाण भी है. वरना एक वक्त तो ऐसा आया था जब लोग सोने की तरफ देखने के बार सोच तक नही पाते थे.

Gold prize today: दो दिन चढ़ने के बाद सोने के दाम एक बार फिर गिर गए. सोना मार्केट में बढ़ती भीड़ इसका प्रमाण भी है. वरना एक वक्त तो ऐसा आया था जब लोग सोने की तरफ देखने के बार सोच तक नही पाते थे.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
gold 14 c

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Gold prize today: दो दिन चढ़ने के बाद सोने के दाम एक बार फिर गिर गए. सोना मार्केट में बढ़ती भीड़ इसका प्रमाण भी है. वरना एक वक्त तो ऐसा आया था जब लोग सोने की तरफ देखने के बार सोच तक नही पाते थे.  लेकिन अब रियल टाइम आ गया है क्योंकि आज फिर से सोने के दामों में 5347 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दें कि बुलियन मार्केट मेरठ में आज यानि मंगलवार को 24 कैरेट सोने के 52,406 रुपये भाव पर मार्केट खुला है. साथ ही सोमवार के रेट लगभग 100 प्रति दस ग्राम महंगा था. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का औसत दाम 47,682 रुपये है, वहीं 18 कैरेट सोने के लिए 38, 555 रुपये कीमत है. वहीं 14 कैरेट सोने के दाम 2000 रुपए प्रति तौला घटकर  27730 रुपए हो गए हैं. याद रहे 14 कैरेट सोने में 40 से 60 प्रतिशत का ही रेसियो होता है. यानि 14 कैरेट में महज 60 फीसदी सोना ही होता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : अब जेब होगी और ढीली, 18 जुलाई से इन 10 चीजों के बढ़ जाएंगे दाम

जानिए क्या है कैरेट का खेल 
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं. वहीं कुछ ज्वैलर्स 18 कैरट और 14 कैरट के सोने के भी जेवर तैयार करते हैं. जिसमें सोने की मात्रा 60 प्रतिशत तक ही होती है. 

चांदी भी हुई सस्ती 
सोना एक बार फिर से 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 57000 रुपये से भी नीचे गिर गई. अब सोना ऑलटाइम हाई से करीब 5300 रुपये तो वही चांदी 23500 रुपये से ज्यादा सस्ती कीमत में उपलब्ध है. आइये जानते हैं सोने चांदी की दिन प्रतिदिन रेटों में अंतर 

गुरुवार का रेट: 50883 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने का रेट
शुक्रवार का रेट: 50853 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने का रेट
गुरुवार का रेट: 56881 रुपये प्रति 10 ग्राम चांदी की कीमत
शुक्रवार का रेट: 56427 रुपये प्रति 10 ग्राम चांदी की कीमत 

Gold Price Today 10 grams gold Price today Gold Rate Today 22-24 carat gold rate 10 gram gold Price Aaj ke sone ke bhav sarafa sone ka bhav
      
Advertisment