logo-image

Gold Price: सोना 5082 और चांदी के 20184 रुपये गिरे दाम, सिर्फ 27992 रुपए प्रति 10 ग्राम खरीदें सोना

Gold Price Update: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए एक बार फिर अच्छी खबर आई है. आज सोने-चांदी के दामों में बंपर गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट के बाद 24 कैरेट का सोना 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 59796 रुपये प्रति किलो के स्तर पर है.

Updated on: 13 May 2022, 04:32 PM

नई दिल्ली :

Gold Price Update: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए एक बार फिर अच्छी खबर आई है. आज सोने-चांदी के दामों में बंपर गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट के बाद 24 कैरेट का सोना 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 59796 रुपये प्रति किलो के स्तर पर है. साथ ही सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5000 रुपये और चांदी 20000 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रही है. वहीं अगर 18 और 14 कैरेट सोने की बात करें तो 46000 रुपए प्रति दस ग्राम और 27992 रुपए मिल रहा है. हालाकि ये रेट मेरठ सर्राफा मार्केट के आधार पर हैं. अन्य शहरों के रेट अलग हो सकते हैं. आपको बता दें कि 14 कैरेट के सोने में महज 60 फीसदी ही सोना होता है. 14 कैरेट में बहुत से लोग शादी के जेवरात बनवाते हैं.

यह भी  पढ़ें : EPFO पेंशनर्स को लेकर बड़ा अपडेट, 15,000 की लिमिट होगी खत्म

आपको बता दें कि गुरुवार को सोना (Gold Price) 87 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51118 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 291 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 51205 रुपये पर बंद हुआ था. जबकि गुरुवार को चांदी (Silver Price) 1654 रुपये सस्ता होकर 59796 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. इससे पहले बुधवार को चांदी 23 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 61450 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. गुरुवार को 24 कैरेट सोना 87 रुपये सस्ता होकर 51118 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 87 सस्ता होकर 50913 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 80 सस्ता होकर 46824 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 65 रुपये सस्ता होकर 38339 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 51 रुपये सस्ता होकर  27992  रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

जानें कैरेट का खेल 
24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं. वहीं कुछ दुकानदार 18 और 14 कैरेट के सोने से आभूषण तैयार करते हैं.