Gold Price: सिर्फ 4620 रुपए प्रति ग्राम खरीदें सोना, 9500 रुपये टूटे सोने के दाम

Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि पिछले दो सालों में पहली बार सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जानकारी के मुताबिक सोना पूरे 9000 रुपए कम होकर महज 4620 प्रति ग्राम (4620 per gram)पर पहुंच गया है.

Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि पिछले दो सालों में पहली बार सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जानकारी के मुताबिक सोना पूरे 9000 रुपए कम होकर महज 4620 प्रति ग्राम (4620 per gram)पर पहुंच गया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
gold

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि पिछले दो सालों में पहली बार सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जानकारी के मुताबिक सोना पूरे 9000 रुपए कम होकर महज 4620 प्रति ग्राम (4620 per gram)पर पहुंच गया है. यानि 22 कैरेट एक तौला सोने की कीमत अब 46,200 रुपए है. बताया जा रहा है कि ये गिरावट अभी जारी रहेगी. चांदी के दामों में कमी की खबर है. मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक लगातार सोने के दामों में भारी गिरावट देखने के मिल रही है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक बाजार खुलते ही सोने के दामों में 340 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई.  

Advertisment

यह भी पढ़ें : Petrol Diesel का गेम ओवर, 28 सितंबर को दिल्ली में लॅान्च होगी पहली Flex-Fuel Car

आपको बता दें कि मंगलवार को 22 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 46,730 रुपए थे. शुक्रवार आते-आते 46,200 तक पहुंच गया. हालाकि ये गिरावट पिछले तीन माह से जारी है. महज एक या दो बार ही सोने के दामों तेजी देखने को मिली है. आपको बता दें कि 2020 में सोने के दामों में सबसे ज्यादा उछाल आया था. सोना 56 हजार रुपए प्रति तौला तक पहुंच गया था. यानि 2 सालों में सोने के दामों में 9500 रुपये प्रति तौला तक गिरावट देखने को मिली है.

रिकॉर्ड रेट से 9,500 रुपये तक टूटा सोना
साल 2020 के अगस्त महीने में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सोने का भाव 56,000 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. आज बाजार में 22 कैरट सोने का भाव 46,200 रुपये प्रति दस ग्राम है. यदि आज के भाव की तुलना 2 साल पहले वाले रेट से की जाए तो लगभग साढे नौ हजार प्रति 10 ग्राम सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि दामों में गिरावट अभी बरकरार रहने वाली है. हालाकि सहालक अभी शुरू नहीं हुआ है. जैसे ही सहालक शुरू होगा तो सोने की खरीददारी भी बढ़ जाएगी. हो सकता है तब थोड़ी बहुत तेजी देखने को मिले.

HIGHLIGHTS

  • पिछले तीन माह में सबसे बड़ी गिरावट आई सामने, चांदी भी सस्ती 
  • सर्राफा बाजारों में बढ़ी खरीददारों की भीड़, पिछले दो सालों में सबसे निचले स्तर पर सोना 

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Gold price Gold Rate Gold Rate Today 22 जनवरी सोने की दर आज 24 Carat gold price सोने की कीमत आज Gold price 15 September 22 Carat Gold Price
      
Advertisment