Gold Price Update: शादियों का सीजन ऑफ होते ही 14 कैरेट के सोने में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि 22 और 24 कैरेट का गोल्ड अभी भी जस का तस बना हुआ है. मेरठ बुलियन मार्केट (bullion market)के मुताबिक आज 14 कैरेट के आभूषण 33547 प्रति 10 ग्राम के रेट से मिल रहा था. जानकारी के मुताबिक पिछले दो माह में सोने के रेटों में ये सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मार्केट एक्सपर्ट दिनेश रस्तौगी ने बताया 14 कैरेट के गोल्ड के आभूषण बहुत कम लोग बनवाते हैं क्योंकि इसमें सिर्फ 60 फीसदी सोना मिलता है.
यह भी पढ़ें : E-Pharmacy:अब बंद हो जाएंगी ये दवा की दुकानें, सरकार लाने जा रही है नया कानून
क्या है कैरेट का खेल
24 कैरेट का सोना पूरी तरह शुद्ध होता है, सर्राफा कारोबार एक्सपर्ट संदीप सोनी बताते हैं कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं. वहीं 22 कैरेट सोने में 80 से 85 फीसदी तक सोना होता है. इसके जेवर तैयार किये जाते हैं. लेकिन 22 करेट के सोने के जेवर कुछ लोग ही तैयार कराते हैं . क्योंकि 22 कैरेट सोने के गहने महंगे पड़ते हैं. शादियों के सीजन में अक्सर 18 कैरेट सोने से गहने तैयार किये जाते हैं. इसमें 70 से 85 फीसदी तक सोना पाया जाता है. वहीं जिन लोगों को सस्ते में सोने के गहने चाहिए होते हैं वे 14 कैरेट का सोने के गहने भी ऑर्डर पर तैयार कराते हैं. क्योंकि14 कैरेट में कुल 60 फीसदी ही सोना पाया जाता है. इसलिए 14 कैरेट के बनाए गहने आधे कुछ ही ज्यादा रेट पर आपको मिल जाते हैं.
गोल्ड की कुंडली कर सकेंगे हांसिल
हॉलमार्क गोल्ड ज्वैलरी खरीदने से ग्राहकों को सबसे बड़ा फायदा होगा. ग्राहकों को धोखाधड़ी और चोरी के माल की फिक्र नहीं होगी. इसके अलावा एचयूआईडी के जरिए वे गोल्ड की पूरी कुंडली हासिल कर सकेंगे. कि ये कितने कैरेट गोल्ड में बनी है, कब बना है और इस आभूषण को किसने बनाया है जैसी जानकारी शामिल रहेंगी. वहीं इस नियम के लागू होने से कारोबार में पारदर्शिता आ जाएगी जो बहुत जरूरी है.
HIGHLIGHTS
- 24 कैरेट का सोने के दामों में भी मामूली सी गिरावट की गई दर्ज
- चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, पिछले एक माह से चंद पैसे ऊपर-नीचे चल रहा भाव
- 14 कैरेट सोने में होता है महज 60 फीसदी सोना, अक्सर शादी में खरीदते हैं लोग