logo-image

Go First Airline: सिर्फ 1,199 रुपए में करिये हवाई सफर का सपना पूरा, बुकिंग हुई शुरू

Go First Rs 1199 offer 2023: हर किसी का सपना होता है कि वह हवाई जहाज में बैठकर यात्रा करे. लेकिन कई बार पैसे की तंगी के चलते जिंदगीभर 70 फीसदी लोग अपना ये सफर पूरा नहीं कर पाते.

Updated on: 16 Jan 2023, 06:38 PM

highlights

  • गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी घरेलू उड़ान के लिए लेकर आई शानदार ऑफर 
  • इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए सिर्फ 6,599 रुपए से शुरुआत 

नई दिल्ली :

Go First Rs 1199 offer 2023: हर किसी का सपना होता है कि वह हवाई जहाज में बैठकर यात्रा करे. लेकिन कई बार पैसे की तंगी के चलते जिंदगीभर 70 फीसदी लोग अपना ये सफर पूरा नहीं कर पाते. लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airline) कंपनी सिर्फ 1199 रुपए में आपका ये सपना पूरा करने जा रही है. जी हां घरेलू उड़ान के लिए गो फर्स्ट एयरलाइन ने शुरुआती टीकट की कीमत 1199 रुपए निर्धारित (Rs 1199 fixed)की है. वहीं इंटरनेशनल उड़ान (international flight)के लिए शुरुआती कीमत 6,599 निर्धारित की है. आप सोमवार से ही बुकिंग कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : EPFO: 6 करोड़ से ज्यादा खाता धारकों के लिए खुशखबरी, बजट से पहले PF खाते में जमा होगा ब्याज का पैसा

16 जनवरी से बुकिंग शुरु
आपको बता दें कि गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी ने सोमवार यानि 16 जनवरी से ही बुकिंग खोल दी है.  साथ ही बुकिंग की अंतिम तारीख 19  जनवरी रखी गई है. इसलिए यदि आप इच्छुक हैं तो आज ही अपनी घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट बुक कर सकते हैं.
वहीं गो फर्स्ट के इस ऑफर के जरिए देश का कोई भी यात्री 4 फरवरी 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 के बीच सफर कर सकता है. वहीं जानकारी के मुताबिक इस समय अवधि में कुल 10 लाख सीटों को बुक करने की लिमिट रखी गई है. 10 लाख सीटें फुल होते ही ऑफर समाप्त मान लिया जाएगा.

सस्ता फ्लाइंग एक्सपीरियंस
गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी के मुताबिक इससे आम आदमी का ट्रैवल अनुभव तो बेहतर होगा ही, इसी के साथ बजट फ्रेंडली भी होगा. 'गो फर्स्ट अल्ट्रा लो कॉस्ट कैरियर (LCC) है.  जिसका मकसद ग्राहकों को सुलभ अच्छा और सस्ता फ्लाइंग अनुभव प्रदान करना है.' कंपनी के आलाधिकारियों के मुताबिक हमारी नीतियां हमेशा ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है. ताकि एक कॅामन मैन भी ऑफर का लाभ उठाकर अपना सपना पूरा कर सके.

क्या है लो कॉस्ट कैरियर
दरअसल, लो कॉस्ट कैरियर सिद्धांत (cost carrier theory) का मतलब है, यदि आप पहले टिकट बुक करते हैं तो सीटें सस्ती मिल जाती है. जैसे ही आप बुकिंग में देरी करते जाते हैं आपकी सीटें महंगी हो जाती हैं. जानकारी के मुताबिक गो फर्स्ट (Go First Airline) डिपार्चर की निर्धारित तारीख के 15 दिन पहले तक कैंसिल करने का ऑप्शन देता है.