Flipkart अब सिर्फ 90 मिनट में आपके घर पहुंचा देगा किराने का सामान

Flipkart के उपाध्यक्ष संदीप कारवा ने कहा कि कंपनी की स्थानीय स्तर पर त्वरित डिलीवरी सेवा फ्लिपकार्ट क्विक (Flipkart Quick) के तहत 90 मिनट के भीतर किराना सामान के साथ ही ताजी सब्जियों और मोबाइल फोन भी पहुंचाया जाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Flipkart

फ्लिपकार्ट (Flipkart) ( Photo Credit : फाइल फोटो)

वॉलमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने किराना (Grocery) सामान की डिलीवरी डेढ़ घंटे के भीतर करने की घोषणा की. कंपनी तेजी से बढ़ते भारतीय खुदरा बाजार में अमेजॉन डॉट कॉम और अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियोमार्ट (JioMart) से मुकाबले के तहत यह कदम उठा रही है. फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष संदीप कारवा ने कहा कि कंपनी की स्थानीय स्तर पर त्वरित डिलीवरी सेवा फ्लिपकार्ट क्विक (Flipkart Quick) के तहत 90- मिनट के भीतर किराना सामान के साथ ही ताजी सब्जियों, मांस और मोबाइल फोन भी पहुंचाया जायेगा.

Advertisment

यह सेवा शुरू में बेंगलूरू में चुनींदा स्थानों पर उपलब्ध होगी और उसके बाद वर्ष के अंत तक इसका विस्तार देश के छह बड़े शहरों तक कर दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें: Alert! 1 अगस्त से पैसे से जुड़े इन नियमों में होने जा रहा है बदलाव, जानिए क्या हैं वो

2025- 26 तक खुदरा बाजार 1,300 अरब डालर तक पहुंच जाने का अनुमान
भारत का खुदरा बाजार वर्तमान में 950 अरब डालर का आंका गया है और 2025- 26 तक इसके 1,300 अरब डालर तक पहुंच जाने का अनुमान है. इसमें ई-वाणिज्य कारोबार 78 अरब डालर रहने का अनुमान है जिसके 2025 तक 100 अरब डालर तक पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. इसमें किराना सामान का कारोबार सबसे नई श्रेणी है जिसमें ई- वाणिज्य कंपनियां शुरुआत कर रही हैं. अमेजॉन किराना सामान के लिये त्वरित डिलीवरी सेवा की पेशकश करती है. इस वर्ग में अलीबाबा के समर्थन वाली बिग बास्केट और मुकेश अंबानी की जियो मार्ट के साथ प्रतिस्पर्घा है. जियो मार्ट व्हट्सऐप का इस्तेमाल करते हुये ग्राहकों को स्थानीय किराना दुकानों से जोड़ने का काम कर रही है. कोरोना वायरस महामारी के बीच सामानो की आनलाइन डिलीवरी ने काफी जोर पकड़ा है.

यह भी पढ़ें: ज्वैलर्स के लिए बड़ी खबर, अब अगले साल 1 जून से लागू होगा यह नियम

जियोमार्ट के इस काम में उतरने से प्रतिस्पर्धा और तेज होने की उम्मीद है. लॉकडाउन के कारण आफलाइन कारोबार करने वालों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है ऐसे में ऐसे कारोबारी भी डिजिटल प्लेटफार्म के साथ जुड़ने को लेकर गंभीर हैं. गोल्डमैन साक्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत का ई- कामर्स कारोबार 2024 तक साल दर साल 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 99 अरब डालर पर पहुंच जाने का अनुमान है. इस वृद्धि में किराना और फैशन परिधानों की बढ़ती बिक्री का अहम योगदान होगा.

Groceries Delivery FlipKart Flipkart Quick Flipkart Wholesale फ्लिपकार्ट Flipkart Quick Service Online Kirana Store Grocery Home Delivery Flipkart Online Grocery Store Online Grocery Store Walmart फ्लिपकार्ट ऑनलाइन किराना स्टोर ऑनलाइन किर फ्लिपकार्ट क्विक
      
Advertisment