EV: अब पेट्रोल की कीमत में मिलेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, नितिन गडकरी ने दिये ये अहम संकेत

अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि बहुत जल्द आपको इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल व डीजल वाहनों की कीमतों में ही मिल जाएंगे.

author-image
Sunder Singh
New Update
gadkari 92

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Electric Vehicle Price: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए यह खबर बहुत काम की है. क्योंकि अब इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल व डीजल वाहनों के बराबर करने की ओर सरकार प्लानिंग कर रही है. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका फॅार्मूला भी देश के जनता के सामने ऱख चुके हैं.   हालांकि कब से ईवी वाहन आम जनता के लिए सस्ते होंगे डेट के बारे में कुछ भी घोषणा नहीं की गई है. हालांकि यूपी सरकार अपने राज्य में काफी सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहनों पर दे रही है. जिससे वहां कार की कीमत उसकी निर्धारित कीमत से लगभग 1 लाख रुपए तक कम में मिल रही है

Advertisment

Tomato Prices: नियंत्रण में आए टमाटर के दाम, अब सिर्फ 40 रुपए प्रति किलो करें खऱीदारी

100 गुना तक घटेंगे दाम 
परिवहन मंत्री के फॅार्मूले की अगर बात की जाए तो इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में 100 प्रतिशत तक की कमी आएगी. जानकारी के मुताबिक ईवी में सबसे महंगी बैट्री होती है.  बैट्री की वजह से ही ईवी की कीमत सामान्य वाहनों से अधिक है. जानकारी के मुताबिक  Auto कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन में लीथियम बैटरी (lithium battery) की जगह (Sodium Ion Battery) का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है. सोडियम आयन बैटरी की कीमत लीथियम बैटरी से करीब 100 गुना कम पड़ती है. इसका जिक्र कई बार नितिन गडकरी कर भी चुके हैं... 

ईवी वाहनों को बढ़ावा देने का उद्देश्य 
नितिन गडकरी यहां तक घोषणा कर चुके हैं कि जैसे ही मार्केट में सोडियम बैट्री से चलित वाहन पहुंचेगा तो महंगाई अपने आम कम हो जाएगी. क्योंकि सोडियम की किसी भी देश में कोई कमी नहीं है. जबकि लीथियम मिलना मुश्किल होता है.  सोडियम की बैट्री लगाने के पीछे सरकार का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है. ताकि लोगों को सस्ते में इलेक्ट्रिक वाहन मिल सके. हालाकि अभी सोडियम बैट्री को लेकर प्रयोग किया जा रहा है. क्योंकि सोडियम बैट्री लगने से वाहन का वजन काफी बढ़  जाएगा. क्योंकि सोडियम बैट्री में वजन ज्यादा होता है.

HIGHLIGHTS

  • ईवी वाहनों को  बढावा देने के लिए नई तकनीक का प्रयोग करने में जुटी कंपनियां 
  • वाहनों को पेट्रोल वाहनों से भी सस्ता करने की ओर कदम
  •  केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहले ही कर चुके हैं नई तकनीक पर बात

Source : News Nation Bureau

ev in india Nitin Gadkari Electric Vehicles news about electric vehicles cost of electric vehicles
      
Advertisment