/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/02/epfo-1-74.jpg)
सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)
EPFO Update: देशभर ईपीएफओ से जुड़े करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि पीएफ अकाउंट में ब्याज जमा करने को लेकर सहमति बन गई है. जानकारी के मुताबिक इसी माह पीएफ खाता धारकों के खाते में ब्याज का पैसा जमा हो जाएगा. मनीकंट्रोल के मुताबिक, ईपीएफओ ने पिछले वित्तवर्ष के लिए पीएफ पर 8.10 फीसदी का ब्याज निर्धारित किया है, जो इसी महीने कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर होने शुरू हो जाएंगे. हालांकि सराकर ने अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है. लेकिन विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इसी माह ब्याज का पैसा खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : अब घर बैठे ही मिलेंगे पीएम सम्मान निधि के 2000 रुपए, नहीं जाना पड़ेगा बैंक
आपको बता दें कि कर्मचारियों ने ब्याज दरें तय होने के बाद से ही पैसा खाते में आने की उम्मीद बांध रखी है. मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो ईपीएफओ 30 जून तक पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर देगा. हालांकि, अभी ब्याज दरें तय करने पर वित्त मंत्रालय की मुहर लगना बाकी है. लेकिन, माना जा रहा है कि वित्त मंत्रायल ईपीएफओ की ओर से की गई 8.10 फीसदी ब्याज दर की सिफारिश को मान लेगा. जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष दिवाली के आस-पास ही पीएफ अकाउंट में पैसा भेजा गया था.
ईपीएफओ ने बीते वित्तवर्ष के लिए कर्मचारियों को 8.10 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है, जो चार दशक यानी 40 साल में सबसे कम ब्याज है. इससे पहले 2020-21 में पीएफ पर कर्मचारियों को 8.5 फीसदी का ब्याज मिला था. अब करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को संशोधित ब्याज मिलने का इंतजार है. ईपीएफओ 2018-19 में पीएफ पर 8.65 फीसदी ब्याज दे रहा था. एक साल बाद 2019-20 में इसे घटाकर 8.5 फीसदी किया गया जो 2020-21 में भी जारी रहा. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार ईपीएफओ इसलिए जल्दी ब्याज खाते में डालने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि दरें काफी कम हैं. साथ ही अभी अपने पीएफ का सेटलमेंट करने वाले कर्मचारियों को पुरानी ब्याज दर पर ही भुगतान करना पड़ रहा है.
Source : News Nation Bureau