logo-image

EPFO: अब इन कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट, खाते में आएगा 60,000 रुपए का बोनस

EPFO: कुछ खाता धारकों को ईपीएफओ बोनस के रूप में धनराशि देता है. हालांकि ये धनराशि केवल उन्हीं लोगों को मिलती है जो इसके लिए पात्र होते हैं. बताया जा रहा है कि इस दिवाली भी बड़ी संख्या में कर्मचारी बोनस के लिए पात्र माने गए हैं

Updated on: 05 Oct 2023, 09:26 AM

highlights

  • जानकारी के अभाव में कुछ कर्मचारी नहीं ले पाते इस सुविधा का लाभ
  • पीएफ खाते पर सिर्फ लोन ही नहीं, बल्कि एडिशनल बोनस मिलने का भी प्रावधान
  • पात्र कर्मचारियों को दिया जाएगा दिवाली से पहले एडिशनल बोनस

नई दिल्ली :

EPFO additional bonus: अगर आप भी किसी संगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि दिवाली से पहले भविष्य निधि संगठन आपके खाते में एडिशनल बोनस के 60,000 रुपए भी डाल सकता है. हालांकि इसकी कुछ नियम व शर्तें होती हैं. जो भी कर्मचारी पात्र होंगे सिर्फ उन्हीं को एडिशनल बोनस का लाभ मिलेगा.  सूत्रों का दावा है कि दिवाली से पहले जिन खातों में बोनस का पैसा जाएगा. उनकी सूची बनाई जा रही है. हालांकि विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा बोनस को लेकर अभी तक नहीं हुई है... 

यह भी पढ़ें : त्योहारी सीजन में किसानों को मिलेगी दोगुनी खुशी, खाते में क्रेडिट होंगे 5,000 रुपए

रिटायरमेंट के टाइम मिलता है बोनस
आपको बता दें कि एडिशनल बोनस सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों को मिलता है, जो 20 साल की नौकरी पूरी करने से पहले ही विकलांग हो जाते हैं. ऐसे कर्मचारियों को कुछ छूट का प्रावधान ईपीएफओ की ओर से किया गया है.  यही नहीं इन्हीं कर्मचारियों को रिटायर्मेट पर एडिशनल बोनस (Additional Bonus) दिया जाता है.  हालांकि बोनस की धनराशि बेसिक सैलरी पर निर्भर करता है.. बताया जा रहा है कि इस दिवाली भी हजारों की संख्या में कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं. जिनके खाते में एडिशनल बोनस का पैसा आएगा.. हालांकि विभाग ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है... 

10 हजार की बेसिक सैलरी पर 50 हजार का बोनस 
आपको बता दें कि एडिशनल बोनस (Additional Bonus)की धनराशि खाता धारक को  लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के तहत दी जाती है. बोनस की धनराशि आपको कितनी मिलेगी. इसकी गणना आपकी बेसिक सैलरी के हिसाब से की जाती है. जानकारी के मुताबिक,  जिन खाताधारकों की बेसिक सैलरी 5 हजार रुपए तक होती है. उन्हें 30 हजार रुपए तक का एडिशनल बोनस रिटायरमेंट पर मिलता है. वहीं जिसकी बेसिक सैलरी 10 हजार से ज्यादा होती है उन्हे 50 हजार रुपए तक एडिशनल बोनस दिया जाता है. इसके ऊपर की बेसिक सैलरी पर बोनस की धनराशि बढ़ जाती है...