logo-image

EPFO: दिवाली से पहले PF खाता धारकों की होगी चांदी, मिलेगा 50,000 रुपए बोनस!

EPFO खाता धारकों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि जानकारी के मुताबिक भविष्य निधि संगठन पीएफ खाता धारकों (PF account holders)को एडिशनल बोनस (Additional Bonus)देने का प्लान कर रहा है.

Updated on: 01 Oct 2022, 11:02 AM

highlights

  • बेसिक सैलरी  के हिसाब से काउंट किया जाता है एडिशनल बोनस 
  • कर्मचारी को लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के जरिए मिलती है धनराशि

नई दिल्ली :

EPFO खाता धारकों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि जानकारी के मुताबिक भविष्य निधि संगठन पीएफ खाता धारकों (PF account holders)को एडिशनल बोनस (Additional Bonus)देने का प्लान कर रहा है. जिसके तहत आप 50 हजार रुपए तक बोनस पा सकते हैं. हालाकि इसके लिए कई नियम व शर्तें होती हैं. आज भी ज्यादातर कर्मचारियों को पता नहीं होता कि पीएफ डिपार्टमेंट (PF Department)वे सिर्फ लोन ही नहीं ले सकते, बल्कि एडिशनल बोनस भी आपको मिलता है. बताया जा रहा है कि इस दिवाली पर भी कुछ कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. जिन्होने डिपार्टमेंटल फॅारमल्टी पूरी की हैं.

यह भी पढ़ें : LPG Price: त्योहारी सीजन में घटे LPG सिलेंडर के दाम, महज इतने में मिलेगा सिलेंडर

ये है बोनस आवेदन करने का तरीका 
आपको बता दें कि एडिशनल बोनस (Additional Bonus) की धनराशि खाता धारक को  लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के तहत दी जाती है. बोनस की धनराशि आपको कितनी मिलेगी. इसकी गणना आपकी बेसिक सैलरी के हिसाब से की जाती है. जानकारी के मुताबिक जिन खाताधारकों की बेसिक सैलरी 5 हजार रुपए तक होती है. उन्हें 30 हजार रुपए तक का एडिशनल बोनस रिटायरमेंट पर मिलता है. वहीं जिसकी बेसिक सैलरी 10 हजार से ज्यादा होती है उन्हे 50 हजार रुपए तक एडिशनल बोनस दिया जाता है.

ये हैं नियम और शर्तें 
भविष्य निधि संगठन के नियमों के मुताबिक यदि कोई कर्मचारी 20 साल की नौकरी पूरी करने से पहले ही विकलांग हो जाता है, तो उन्हें शर्त छूट दी जाती है. इन्हीं कर्मचारियों को रिटायर्मेट पर एडिशनल बोनस (Additional Bonus) दिया जाता है.  ऐसे कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर एडिशनल बोनस(Additional Bonus) दिया जाता है. सूत्रों का दावा है कि इस दिवाली भी कई कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं. जो नियम व शर्तों के मुताबिक बोनस के हकदार हैं. बताया जा रहा है. कि हजारों ऐसे कर्मचारी हैं , जिन्हें बोनस की रकम दिवाली से पहले मिलने वाली है. हालाकि आधिकारिक रूप से इसकी कोई घोषणा अभी तक नहीं हुई है.