LPG Price: त्योहारी सीजन में घटे LPG सिलेंडर के दाम, महज इतने में मिलेगा सिलेंडर

lpg cylinder price: दिवाली (Diwali) माह शुरू हो गया है. उससे पहले दशहरा सहित कई त्योहार ऐसे में सिलेंडर के दाम कम होना वास्तव में राहत भरी खबर है. हालाकि एलपीजी घरेलू सिलेंडर (lpg domestic cylinder) के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
1082435 lpg44

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

lpg cylinder price: दिवाली (Diwali) माह शुरू हो गया है. उससे पहले दशहरा सहित कई त्योहार ऐसे में सिलेंडर के दाम कम होना वास्तव में राहत भरी खबर है. हालाकि एलपीजी घरेलू सिलेंडर (lpg domestic cylinder) के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. सिर्फ कॅामर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder)के दामों में ही कमी आई है.  आज से 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 25.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता हो गया है. आपको बता दें कि हर माह की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बदलाव किया जाता है. जिसके बाद होलल, रेस्त्रां मालिकों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है. जानकारी के मुताबिक घटे हुए दामों को पेट्रोलियम मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिये हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : LIC की ये स्कीम कर देगी धन वर्षा, एकमुश्त खाते में क्रेडिट होंगे 19 लाख रुपए

इतनी घट गई कीमतें
आपको बता दें कि अभी तक दिल्ली में 19 किलो वाला कॅामर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1885 रुपए का मिल रहा था.  जिसकी कीमत घटकर अब 1859.5 रुपए रह गई है. वहीं कोलकाता की अगर बात करे तो इस सिलेंडर की कीमत 1995 रुपए थी. जो अब घटकर 1959 रुपए रह गई है. ऐसे ही देश के बड़े शहरों में अलग-अलग रेट पर कॅामर्शियल सिलेंडर मिलेगा. आपको बता दें कि घरेलू सिलेंडर को छोड़ दिया जाए तो पिछले 6 माह से लगातार कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम घट रहे हैं. हालाकि प्राकृतिक गैस लगातार महंगी भी होती जा रही है. जानकारी के मुताबिक प्राकृतिक गैस की कीमत में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

कंपोजिट सिलेंडर को मंजूरी 
वहीं आपक बता दें कि घरेलू कंपोजिट सिलेंडर को कई शहरों में मंजूरी मिल गई है. यह सिलेंडर हल्का और बहुत ही सुविधाजनक होता है. गैस कंपनियों ने खासतौर पर गरीब लोगों के लिए यह सिलेंडर लॅान्च  किया था. क्योंकि इस सिलेंडर में महज 10 किलो ही गैस आती है. इसलिए इसकी कीमत भी आम सिलेंडर की तुलना में कम होती है. आपको बता दें कि अलग-अलग शहर में इस सिलेंडर की कीमत है. जैसे लखनऊ में ये सिलेंडर महज 649 रुपए में मिल रहा है. वहीं दिल्ली में इसकी कीमत 739 रुपए रखी गई है. हालाकि सिर्फ इंडेन कंपनी ने ही इसकी डिलीवरी अभी शुरू की है.

HIGHLIGHTS

  • कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम हुए 25 रुपए तक कम 
  • अगल-अलग शहर में लागू हुए नए रेट 
  • पेट्रोलियम मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से नए रेट लागू करने के लिए कहा

Source : News Nation Bureau

नवीनतम मूल्य एलपीजी एलपीजी सिलेंडर बुकिंग LPG Natural gas price Oil marketing companies LPG Gas Price LPG
      
Advertisment