सिर्फ 4709 रुपए में लें एसी का आनंद, बिजली के बिल से भी मिलेगी मुक्ति

Best Cooler under 5000 Rupees: पूरे उत्तर भारत में गर्म लू और गर्मी ने पैर पसार दिये हैं. पंखों ने गर्म हवा फेंकना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कल दिल्ली एनसीआर में तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था. ऐसे में सिर्फ एयर कंडीशन

Best Cooler under 5000 Rupees: पूरे उत्तर भारत में गर्म लू और गर्मी ने पैर पसार दिये हैं. पंखों ने गर्म हवा फेंकना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कल दिल्ली एनसीआर में तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था. ऐसे में सिर्फ एयर कंडीशन

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
coolar

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Best Cooler under 5000 Rupees: पूरे उत्तर भारत में गर्म लू और गर्मी ने पैर पसार दिये हैं. पंखों ने गर्म हवा फेंकना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कल दिल्ली एनसीआर में तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था. ऐसे में सिर्फ एयर कंडीशन ही गर्मी से थोड़ा राहत दिलाता है. लेकिन लोअर क्लास व कुछ मिडिल क्लास लोगों के लिए न तो एसी खरीदना बजट में और न ही आने वाला बिल. ऐसे में मार्केट में सिर्फ 5000 रुपए रेंज में शानदार कूलर उपलब्ध हैं. जो आपको कम पैसों में एसी जैसी ठंडक देंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IRCTC दे रहा है तिरुपति बालाजी के दर्शनों का मौका, सिर्फ 7000 रुपए में करें टूर प्लान

अमेजन पर भी उपलब्ध 
अमेजन पर दर्जनों मॅाडल कूलर के उपलब्ध हैं. जो 5000 रुपए के अंडर ही आते हैं. साथ ही 24 लीटर की क्षमता वाले ये कूलर छोटे कमरे को एसी की तरह ठंडा करने में सक्षम है. अमेजन पर ड्यूरोमरीन पंप से लैस इस कूलर की कीमत 4709 है. इसके अलावा फ्लिफ्कार्ट पर भी 20 लीटर की क्षमता वाला बजाज का फ्रियो कूलर गर्मी के इस सीजन में आपके साथ-साथ आपके पूरे परिवार को ठंडा रखने में बड़ी भूमिका निभा सकता है. जानकारी के मुताबिक टाइफून ब्लोअर टेक्नोलॉजी वाले इस कूलर की कीमत डिस्काउंट के बाद 4500 रुपए है. 

मार्केट में भी उपलब्ध 
इसके अलावा आपके शहर की लोकर मार्केट में भी इस तरह के कई कूलर उपलब्ध हैं. हालाकिं सिमफोनी कंपनी भी इस तरह के दावे करती है. लेकिन सिमफोनी के कूलर काफी कॅास्टली आते हैं. इसलिए बजाज कंपनी मिडिल क्लास लोगों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. वहीं कई दुकानों पर तो बैड़ पर लगाने वाली एसी भी उपलब्ध है. ये एसी इनवर्टर से भी चल जाती है. साथ ही पावर न के बराबर ही बर्न करती है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली एनसीआर सहित पुरे उत्तर भारत का तापमान पहुंचा 40 डिग्री सेल्सियस
  • एसी जैसा आनंद देने वाले कई वैरायटी के कूलर मार्केट में उपल्बध 
  • अमेजन सहित कई ऑनलाइन साइट्स पर भी मिल रहे शानदार कूलर 
india-news Latest Hindi news latest news in Hindi Enjoy AC in just Rs 4709 Hindi samachar will also get freedom from electricity bill
      
Advertisment