logo-image

राशन कार्ड खोने पर नहीं होना होगा परेशान! ऐसे बनेगा Duplicate Ration Card

Duplicate Ration Card: कई बार ऐसा होता है कि यह जरूरी दस्तावेज खराब हो जाता है या फट जाता है. इस दस्तावेज का खोना परेशानी खड़ी कर सकता है.

Updated on: 15 Mar 2022, 12:01 PM

highlights

  • पीएम किसान योजनाओं के तहत लाभ के लिए राशन कार्ड जरूरी दस्तावेज है
  • राशन कार्ड खोने/फटने की स्थिति में डुप्लीकेट राशन कार्ड का विकल्प मिलता है

नई दिल्ली:

Duplicate Ration Card: राशन लेने के लिए राशन कार्ड का होना एक अनिवार्य शर्त है. राशन लेने के लिए ही नहीं, बल्कि पीएम किसान योजना का लाभ भी बिना राशन कार्ड के नहीं लिया जा सकता है. राशन कार्ड भी पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसा एक जरूरी दस्तावेज है. कई बार ऐसा होता है कि यह जरूरी दस्तावेज खराब हो जाता है या फट जाता है. इस दस्तावेज का खोना परेशानी खड़ी कर सकता है. इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि राशन कार्ड खोने या फटने की स्थिति में डुब्लीकेट राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है ताकि भविष्य में परेशानी ना उठानी पड़े-

यह भी पढ़ेंः हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ये एयरलाइन शुरू करेगी 60 नई घरेलू उड़ानें

डुप्लीकेट राशन कार्ड (Duplicate Ration Card) के लिए ऐसे करें आवेदन 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
होम पेज पर डुप्लीकेट राशन कार्ड (Duplicate Ration Card) के लिंक पर क्लिक करना होगा.
नया पेज खुलने पर ऑनलाइन फॉर्म में जरूरी जानकारियों को भरना होगा
जानकारियों के बाद स्कैन दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. 
सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़ेंः SBI ग्राहक फटाफट निपटा लें ये काम वरना बैंक सेवाएं पड़ जाएंगी ठप!

इस प्रक्रिया के बाद डुप्लीकेट राशन कार्ड का आवेदन पूरा हो जाता है. सभी जानकारियों के सही होने की स्थिति में ही आपके नाम का डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा. डुप्लीकेट राशन कार्ड (Duplicate Ration Card) के आवेदने के कुछ दिन बाद यह आपको मिल जाता है.