Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

DMRC: राजीव चौक स्टेशन के लिए जारी हुआ एडवाइजरी, रविवार का रखे ध्यान

दिल्ली मेट्रो में लाखों लोग रोज सफर करते है. दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की लाइफलाइन माना जाता है. वही राजीव चौक बहुत ही व्यस्त स्टेशनों में से एक है, खासकर शनिवार और रविवार को. दिल्ली मेट्रो ने रविवार को राजीव चौक तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक

दिल्ली मेट्रो में लाखों लोग रोज सफर करते है. दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की लाइफलाइन माना जाता है. वही राजीव चौक बहुत ही व्यस्त स्टेशनों में से एक है, खासकर शनिवार और रविवार को. दिल्ली मेट्रो ने रविवार को राजीव चौक तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
Rajiv Chowk station

Rajiv Chowk station( Photo Credit : Twitter)

दिल्ली मेट्रो में लाखों लोग रोज सफर करते है. दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की लाइफलाइन माना जाता है. वही राजीव चौक बहुत ही व्यस्त स्टेशनों में से एक है, खासकर शनिवार और रविवार को. दिल्ली मेट्रो ने रविवार को राजीव चौक तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक ट्रवेल एडवाइजरी जारी कर की है. एडवाइजरी के मुताबिक रविवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का ये गेट बंद रहेगा. जो भी यात्री जाना चाहते है वो इस गेट का इस्तेमाल करने से बचे. इस गेट से किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी है.

Advertisment

यह भी पढ़े- Viral: लड़की ने किया पानी के अंदर क्रिपी डांस, लोग हुए हैरान, वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने रविवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन तक यात्रा करने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली मेट्रो ने एडवाइजरी में कहा है कि रविवार 29 जनवरी 2023 को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का गेट नं 4 आम यात्रियों के लिए बंद रहेगा. आगे जानकरी देते हुए बताया कि इस गेट पर कुछ रेनोवेशन का काम जारी है जिसकी वजह से गेट न. 4 बंद रहेगा. गेट न. 3 से अंदर आना या बाहर जाना पूरी तरह से बंद रहेगा. यात्री अंदर आने या बाहर जाने के लिए गेट न. 3 का इस्तेमाल कर सकते है.  दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को कोई परेशानी न हो और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है. 

दिल्ली मेट्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाहर या मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के लिए बाकी के गेट पूरी तरह से खुले रहेंगे. यात्री बाकी के गेट का इस्तेमाल कर सकते है. गेट न. 4 से नजदीक होने वाले जगहों के लिए अब अधिक चलना पडे़गा. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में कुल 8 गेट है जिसमें 7 गेट समान्य रूप से खुले रहेंगे. दिल्ली मेट्रो के अधीन कुल 12 लाइन है. वही यह कुल 348 किलोमीटर तक कवर करती है. यह 24 दिसंबर 2002 को शुरू हुआ था. सबसे पहला लाइन रेड लाइन था. 

Delhi Metro dmrc news nation tv nn live Rajiv Chowk station
      
Advertisment