/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/10/pm-kishan-nidhi-23-27.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
Diwali Gift 2023: दिवाली के एक दम बाद किसानों को दोहरी खुशी मिलने वाली है. जी हां सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ किसानों के खाते में मानधन योजना के पैसे भी एक साथ डालने वाली है. यानि एकमुश्त लाभार्थियों के खाते में 5,000 रुपए जमा कराए जाएंगे. बताया जा रहा है कि दिवाली की छुट्टी के बाद जैसे ही बैंक खुलेंगे किसानों को दोनों योजनाओं का लाभ मिलेगा. हालांकि मानधन योजना (mandhan yojna)का लाभ उन किसानों को ही मिलेगा. जिन्होने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है. साथ ही जो योजना का पैसा पाने के लिए पात्र हो गए हैं. यानि जिन किसानों की उम्र 60 साल हो गई है...
यह भी पढ़ें : Kerala Tour: अब सस्ते में करें केरल की सैर, IRCTC ने लॅान्च किया किफायती टूर पैकेज
जमा होगी 15वीं किस्त
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत लघु एवं सिमांत किसानों को साल में 6,000 रुपए दिए जाते हैं. जिसमें प्रति तिमाही 2000 रुपए दिये जाने का प्रावधान है. सरकार किसानों के खाते में 14 किस्त अभी तक डाल चुकी है. दिवाली से पहले 15वीं किस्त प्रस्तावित थी. लेकिन पांच राज्यों के चुनाव के चलते किसानों को 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है. बताया जा रहा है कि सरकार दिवाली के एक दम बाद यानि 20 नवंबर 2023 से पहले ये शुभ काम करने वाली है. साथ ही पीएम निधि की किस्त के साथ मानधन योजना का पैसा भी एक साथ पात्र किसानों के खाते में भेजने का प्रावधान है...
ये है मानधन योजना की पात्रता
आपको बता दें कि पीएम किसान मानधन योजना (mandhan yojna)का लाभ किसानों को 60 साल के बाद मिलना शुरु हो जाता है. इस योजना में आपको मामूली पैसा जमा करना होता है, जिसके बाद आपको यह आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से मिलती है. बताया जा रहा है कि इस बार पात्र किसानों के खाते में 15वींकिस्त के साथ मानधन की योजना की पेंशन भी किसानों को देने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन विभागीय अधिकारियों का दावा है कि फाइल बनकर तैयार है. सिर्फ आलाधिकारियों के आदेश की देर है..
पीएम निधि में रजिस्ट्रेशन जरूरी
आपको बता दें कि मानधन योजना (mandhan yojna) का लाभ केवल उन्हीं किसानों दिया जाता है. जिन्होने पीएम किसान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. साथ ही योजना का लाभ 18 से 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. योजना से जुड़ने के लिए पात्र किसान को 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का मंथली निवेश करना होता है. जैसे ही संबंधित किसान की उम्र 60 साल होती है तो योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाता है.
HIGHLIGHTS
- 15वीं किस्त के साथ मानधन योजना के 3 हजार रुपए भी खाते में कराए जाएंगे जमा
- दिवाली बाद दोनों योजनाओं के पैसे किसानों को देने की तैयारी में सरकार
- पात्र किसानों को दिया जाएगा योजना का लाभ, बनाई गई लाभार्थियों की सूची
Source : News Nation Bureau