Delhi Metro: अब मेट्रो में रील्स बनाना पड़ेगा महंगा, DMRC ने दी चेतावनी

Delhi Metro Reels warning:अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर दौरान इंस्टा रील्स (insta reels) बनाते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि मेट्रों का संचानन करने वाली संस्था डीएमआरसी (DMRC)ने ट्वीट के माध्यम से चेतावनी जारी की है. जिसमें साफ कहा गया है कि मेट्र

author-image
Sunder Singh
New Update
dmrc

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Delhi Metro Reels warning:अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर दौरान इंस्टा रील्स (insta reels) बनाते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि मेट्रों का संचानन करने वाली संस्था डीएमआरसी (DMRC)ने ट्वीट के माध्यम से चेतावनी जारी की है. जिसमें साफ कहा गया है कि मेट्रो में सफर के दौरान रील्स बनाना बैन है. यदि  कोई ऐसा करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन Delhi Metro (Rail Corporation)ऐसा ही एक संदेश फरवरी में भी जारी कर चुका है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : SBI EMI: 15 मार्च से SBI के ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका, Loan EMI में होगा इतना इजाफा

दरअसल, आजकल डिजिटली युग में हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है. सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म्स पर जब से रील बनाने का ऑप्शन आया है. तब से युवा वर्ग के लोग कहीं भी रील्स बनाना शुरू कर देते हैं. जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी होती है. रील्स के दिवाने लोग ये भी नहीं सोचते कि कहां उन्हें सूट करना है और कहां नहीं. इससे काफी हादसों में भी इजाफा हो रहा है. समस्या को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॅार्पोरेशन ने ट्रेन में रील्स बनाने को बैन कर दिया है. यही नहीं नियमों का पालन न करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी है..

ट्वीट कर दी वार्निंग 
आपको बता दें कि DMRC ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान कोई भी यात्री इंस्टा रील्स या अन्य कोई भी वीडियो रिकॅार्ड न करें. अन्यथा उसे पछताना होगा. ट्वीट के कैप्शन में साफ कहा गया है कि “यात्रा करें, परेशानी पैदा न करें”. इसके अलावा एक फोटो भी शेयर किया है. जिसमें लिखा है,  दिल्ली मेट्रो में पैसेंजर बनो, परेशानी नहीं. इसके बाद चेतावनी लिखी गई है कि मेट्रों के अंदर कोई डांस या अन्य वीडियो सूट करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है..

HIGHLIGHTS

  • पिछले माह भी फरवरी में डीएमआरसी ने लोगों को एक वार्निंग जारी थी 
  • दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान रील्स बनाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
  • अन्य लोगों को परेशानी होने का हवाला देकर जारी की चेतावनी 

Source : News Nation Bureau

delhi metro news ind hindi dmrc delhi Delhi Metro Latest News Delhi Metro
      
Advertisment