logo-image
लोकसभा चुनाव

DA Hike: इन कर्मचारियों को मिला होली का गिफ्ट, DA में हुआ 3 % का इजाफा

DA Hike 2023-24: केन्द्र सरकार के बजट पेश करने के बाद सभी राज्यों की सरकारें अपने-अपने राज्य का बजट पेश करती हैं. बुधवार को पश्चिम बंगाल की सरकार ने राज्य का बजट पेश किया. जिसमें उन्होने राज्य कर्मचारियों को होली गिफ्ट दिया है. राज्य के वित्त मंत्री

Updated on: 15 Feb 2023, 06:12 PM

highlights

  • कर्मचारियों की सैलरी में होली से पहले क्रेडिट होकर आएगा बढ़ा हुआ डीए 
  • राज्य सरकार ने पेश किया  3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट 

नई दिल्ली :

DA Hike 2023-24: केन्द्र सरकार के बजट पेश करने के बाद सभी राज्यों की सरकारें अपने-अपने राज्य का बजट पेश करती हैं. बुधवार को पश्चिम बंगाल की सरकार ने राज्य का बजट पेश  किया. जिसमें उन्होने राज्य कर्मचारियों को होली गिफ्ट दिया है. राज्य के वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान सभी राज्य कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत का इजाफा करने की घोषणा की है. यही नहीं 60 साल उम्र पूरा करने पर वहां की महिलाओं को  वृद्धावस्था भत्ता देने की घोषणा भी की गई है. डीए में इजाफे के लिए बीजेपी व टीएमसी के सांसदों की संसद में नौक-झौंक भी होनी की खबरे में चर्चा का विषय बनी थी.

42 प्रतिशत कर सकती है केन्द्र सरकार 
केन्द्र सरकार ने पिछले साल डीए में 4 फीसदी इजाफा करते हुए महंगाई भत्ते को 38 प्रतिशत कर दिया था. लेकिन अब सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द केन्द्र सरकार कर्मचारियों को फिस से खुशी देने वाली है. बताया जा  रहा है कि भत्ते में 4 फीसदी और इजाफा करने की तैयारी चल रही है. यानि केन्द्र के 50 लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स को 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा. हालांकि इसकी घोषणा अभी तक नहीं हो सकी है. लेकिन बताया जा रहा है कि बहुत जल्द सरकार कर्मचारियों को ये खुशखबरी देने वाली है...

यह भी पढ़ें : Modi Sarkar Decision: अब सुरक्षित होंगी सीमाएं, बनाए जाएंगे वाइब्रेंट गांव, सहकारी समितियों को मंजूरी

ऐसे होती है गणना 
आपको बता दें कि सराकर साल में दो बार महंगाई भत्ते में इजाफा करती है. 2023 में अभी एक बार भी केन्द्र सरकार ने डीए में इजाफा नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक इस बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23 प्रतिशत बैठती है. लेकिन सरकार डीए में दशमलव को नहीं लेती. ऐसे में डीए में चार प्रतिशत अंक की वृद्धि हो सकती है. इसे 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया जा सकता है. हालांकि अभी ये सिर्फ ख्याली पुलाव है. हां वेस्ट बंगाल की सरकार ने जरूर राज्य कर्मचारियों को 3 प्रतिशत की दर से डीए में इजाफा कर दिया है...