D2M Service: अब बिना इंटरनेट के भी देख सकेंगे मोबाइल पर टीवी, जानें क्या है सरकार की D2M योजना

सरकार बहुत जल्द ऐसी सर्विस लॅान्च करने जा रही है, जब आप बिना इंटरनेट के अपने मोबाइल पर ही टीवी के सारे चैनल्स देख सकेंगे. टेक्नोलॅाजी को सरकार ने मंजूरी दे दी है. आईआईटी कानपुर, टेलीकॅाम कंपनी स्कीम पर मिलकर काम कर रहे हैं.

सरकार बहुत जल्द ऐसी सर्विस लॅान्च करने जा रही है, जब आप बिना इंटरनेट के अपने मोबाइल पर ही टीवी के सारे चैनल्स देख सकेंगे. टेक्नोलॅाजी को सरकार ने मंजूरी दे दी है. आईआईटी कानपुर, टेलीकॅाम कंपनी स्कीम पर मिलकर काम कर रहे हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
d2m

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

D2M Service: अब सिर्फ मोबाइल पर इंटरनेट से ही आप वीडियो या अन्य मनोरंजन परख चैनल्स नहीं देख सकेंगे. बल्कि सरकार की D2M योजना के तहत बिना इंटरनेट भी मोबाइल पर टीवी पर चलने वाले सभी चैनल्स चलेंगे. सरकार ने इसकी योजना बना ली है.  डी2एच की तर्ज पर डी2 एम यानि डायरेक्ट टू मोबाइल योजना की शुरुआत होने वाली है. सरकार ने इसको लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. बहुत जल्द आपके मोबाइल पर बिना इंटरनेट वाली सर्विस शुरू हो जाएगी. हालांकि इस सर्विस को शुरू होने से टेलीकॅाम कंपनीज को बड़ा झटका लगेगा. क्योंकि कुछ लोग इंटरनेट का डाटा लेना ही बंद कर देंगे... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: अब बढ़ेगी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी, 8000 रुपए प्रतिमाह बढ़ने के संकेत

टेलीकॅाम कंपनियों को होगा नुकसान 
देश में जीयो, वीआई सहित कई टेलीकॅाम कंपनीज हैं. जिनका डाटा लेकर मोबाइल यूजर्स मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से मनोरंजन परक सामग्री देखते हैं. लेकिन जब बिना इंटरनेट के ही सभी टीवी चैनल्स आपके मोबाइल पर दिखेंगे तो कुछ लोग रिचार्ज कराना ही बंद कर देंगे. इसलिए स्वभाविक रूप से टेलीकॅाम कंपनियों को सरकारी योजना से काफी झटका लगने वाला है. 

क्या है सरकार का  डायरेक्ट टू मोबाइल? 
दरअसल सरकार योजना बना रही है कि मोबाइल पर बिना इंटरनेट के सभी टीवी चैनल्स चलें. ताकि ग्राहकों को इंटरनेट के खर्च से कुछ छुटकारा मिले. जैसे अभी केबल कनेक्शन या डी2एच के माध्यम से घरों में टीवी चैनल्स का प्रसारण किया जाता है. आईआईटी कानपुर और टेलीकॉम विभाग एवं सूचना  प्रसारण मंत्रालय संयुक्त रूप से इसके लिए काम कर रहे हैं. हालांकि अभी टेक्नोलॅाजी का सिर्फ परीक्षण किया जा रहा है. लागू कब तक किया जाएगा. इसकी घोषणा अभी तक नहीं हुई है.

HIGHLIGHTS

  • सरकार की योजना से टेलीकॅाम कंपनीज को लगेगा बड़ा झटका
  • डी2 एच की तर्ज  पर शुरु होगा डी2एम, सरकार करने वाली है ट्रायल
  • घर की तरह सभी टीवी चैनल्स को आप मोबाइल्स पर देख सकेंगे

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio D2M Service direct to mobile Service airtel 5g telecom industry vodafone idea app
      
Advertisment