Advertisment

7th Pay Commission: अब बढ़ेगी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी, 8000 रुपए प्रतिमाह बढ़ने के संकेत

7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए अगस्त माह में तोहफा मिलने की बात चल रही है. बताया जा रहा है कि इसी माह फिटमेंट फेक्टर हाइक की घोषणा होगी. जिससे कर्मचारियों के मूल वेतन में 8000 रुपए तक का इजाफा हो जाएगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
7th pay

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

7th Pay Commission basic salary haike: देश के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को खुशखबरी मिलने वाली है. क्योंकि अगस्त माह में ही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए से बढ़ाकर 26 हजार रुपए किये जाने की उम्मीद है. सूत्रों का दावा है कि इसके लिए पूरा ब्यौरा तैयार कर लिया गया है. सिर्फ औपचारिक घोषणा होना शेष है.  बताया जा रहा है कि अगस्त से सकेंड वीक में फिटमेंट फेक्टर को लेकर वित्त विभाग घोषणा कर देगा... 

यह भी पढ़ें : Tomato Rate Today: अचानक सस्ता हुआ टमाटर, 100 रुपए से नीचे पहुंचे प्रति किग्रा के दाम

वेतन में होगी बढ़ोतरी
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर के तहत 2.57 प्रतिशत के आधार पर वेतन मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत करने पर बात चल रही है. यदि ऐसा होता है तो केन्द्रीय कर्मचारियों के  न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की वृद्धि होगी. इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाएगा. फिलहाल कर्मयारियों को बेसिक सैलरी के रूप में 18 हजार रुपए मिल रहे हैं. टोटल सैलरी बेसिक सैलरी (basic salary haike)के आधार पर ही काउंट होती है.. 

ऐसे करें कैल्कुलेट 
यदि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 कर दिया जाएगा तो  कर्मचारियों का मूल वेतन 26,000 रुपये होगा. अभी अगर आपका न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो आपको भत्तों को छोड़कर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे. अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपका वेतन 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) होगा. न्यूनतम सैलरी में इजाफा होने की बात काफी दिनों से चल रही है. लेकिन किसी न किसी अड़चन की वजह से बात लटक जाती है. संबंधित अधिकारियों का मानना है कि इस बार फिटमेंट फेक्टर को लेकर घोषणा होना तय है.

HIGHLIGHTS

  • अभी तक कर्मचारियों को 18,000 रुपअ प्रतिमाह बेसिक वेतन के हिसाब  से मिलती है सैलरी
  • अगस्त सेकंड वीक में खुस सकता है कर्मचारियों की किस्मत का दरवाजा 
  • फिटमेंट फेक्टर को लेकर बनी सहमती, लागू होने की उम्मीद

Source : News Nation Bureau

7th Pay Commission Latest News Dearness allowance hike news increase in basic salary fitment factor basic salary haike 7th Pay Commission 7th Pay commission news
Advertisment
Advertisment
Advertisment