logo-image

बिना Aadhar Card के भी हो सकेगा बच्चे का वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन, ये है प्रोसेस

Covid Vaccination: 12 से 14 आयु वर्ग के बच्‍चों के लिए Corbevax की दो डोज लगाई जाएगी और यह 28 दिन के अंतराल में लगाई जाएगी.

Updated on: 17 Mar 2022, 02:54 PM

highlights

  • 12- 14 आयु वर्ग के बच्‍चों को Corbevax की दो डोज लगेगी
  • 28 दिन के अंतराल में लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज

नई दिल्ली:

Covid Vaccination: 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड की वैक्सीन लगना शुरू हो गयी है, ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि बच्चे को वैक्सीन लगनी है लेकिन उसका आधारकार्ड नहीं हो तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. बुधवार को कोविन पर रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो चुका है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जानकारी दी कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्‍चों के लिए Corbevax की दो डोज लगाई जाएगी और यह 28 दिन के अंतराल में लगाई जाएगी. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद से 12 से 14 साल के बीच के 4,06,648 बच्‍चों ने रजिस्‍ट्रेशन कर चुके हैं. इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने बच्चे का वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः रेल यात्रियों को बड़ा झटका: भारतीय रेलवे नहीं देगा यह सुविधा

अभिवावक के इन दस्तावेजों की होगी जरूरत 
18 साल से ऊपर के आयु के लोग कुछ दस्तावेजों की मदद से बच्चे के लिए वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, NPR स्‍मार्ट कार्ड, Voter ID कार्ड, यूनिक डिसबिलिटी पहचान कार्ड (UDID) व फोटो राशन कार्ड, छात्र फोटो आईडी कार्ड जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ेंः साइबर अपराधियों ने बैंक को लगाया 1.51 करोड़ रुपये का चूना, कहीं इसमें आपका अकाउंट तो नहीं है

यह है प्रोसेस
वैक्सीन के रजिस्ट्रेन के लिए सबसे पहले cowin.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
COVID-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए “रजिस्टर/साइन इन” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा.
जानकारियों को भरने के बाद इन्हें सबमिट करना होगा.
सबमिट होने के साथ ही आप स्लोट का चयन कर सकते हैं.
स्लोट बुक हो जाने पर वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक डिटेल्स अपॉइंटमेंट लेटर में मिल जाएगी.