CNG Price Drop: यहां घट गए CNG-PNG के दाम, प्रति किमी इतना कम हुआ खर्च

CNG Price Drop: देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी है. यहां सीएनजी व पीएनजी के दामों में कटौती कर दी गई है. MGL के मुताबिक सीएनजी और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में क्रमशः 3 रुपये प्रति किलोग्राम और 2 रुपये प्

author-image
Sunder Singh
New Update
cng

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

CNG Price Drop: देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी है. यहां सीएनजी व पीएनजी के दामों में कटौती कर दी गई है. MGL के मुताबिक सीएनजी और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में क्रमशः 3 रुपये प्रति किलोग्राम और 2 रुपये प्रति मानक घन मीटर की कटौती की गई है. इससे लोगों में खुशी है. लोगों कहना है कि घरेलू व ट्रैवलिंग का खर्च अब कम हो जाएगा. इससे पहले भी मुंबई में सीएनजी के रेटों में कटौती कर दी गई थी. घटी हुई दरें दो अक्टूबर की मध्यरात्रि से लागू कर दी गई हैं... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : 2000 Rupee Note: क्या 7 अक्टूबर को रद्दी हो जाएंगे 2000 रुपए के नोट, 14 हजार करोड़ रुपए अभी शेष

नई कीमतें लागू
महानगर गैस लिमिटेड के मुताबिक  कीमत 1-2 अक्टूबर की मध्यरात्रि से लागू हो गई है. ताजा किमतें सीएनजी  76 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी की कीमत 47 रुपये प्रति एससीएम होगी. महानगर गैस लिमिटेड ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि “एमजीएल को मुंबई और उसके आसपास सीएनजी की कीमत में 3 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी (डीपीएनजी) में 2 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस कटौती से सामान्य रूप से नेचुरल गैस के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और विशेष रूप से घरेलू और परिवहन क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की खपत में वृद्धि में होगी”.

तीसरी बार घटे सीएनजी के दाम
आपको बता दें कि इससे पहले भी अप्रैल में सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमतों में क्रमश: 8 रुपये प्रति किलोग्राम और 5 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की गई थी, उससे पहले की बात करें तो फरवरी में एमजीएल ने सीएनजी की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम कम की थी. बताया जा रहा है कि सरकार आम आदमी की जेब को देखते हुए फैसले ले रही है. जरूरत पड़ी तो और भी दाम कम हो सकते हैं .

HIGHLIGHTS

  • 3 रुपये प्रति किलोग्राम और 2 रुपये प्रति मानक घन मीटर  की कटौती से लोगों में खुशी
  • 2 अक्टूबर की मध्यरात्रि से लागू हो गई घटी हुई कीमतें
  • घरेलू और परिवहन क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की खपत में वृद्धि को देखते हुए लिया गया फैसला

Source : News Nation Bureau

png price drop cng price drop cng-png price cut png price cut MGL cng price cut
      
Advertisment