Cancelled Train List Today: यात्रीगण ध्यान दें... आज स्टेशन नहीं पहुंचेगी आपकी ट्रेन! ऐसे चेक करें स्टेटस

Cancelled Train List Today:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें...ट्रेन संख्या फलां कुछ देर बार फलां प्लेटफॉर्म पर पहुंच रही है. आपने रेलवे स्टेशन पर ऐसा अनाउंसमेंट अक्सर सुना होगा. लेकिन आज हम आपसे कह रहे हैं कि आज आपकी ट्रेन स्टेशन नहीं पहुंच रही है

Cancelled Train List Today:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें...ट्रेन संख्या फलां कुछ देर बार फलां प्लेटफॉर्म पर पहुंच रही है. आपने रेलवे स्टेशन पर ऐसा अनाउंसमेंट अक्सर सुना होगा. लेकिन आज हम आपसे कह रहे हैं कि आज आपकी ट्रेन स्टेशन नहीं पहुंच रही है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
cancelled train list today

cancelled train list today( Photo Credit : फाइल पिक)

Cancelled Train List Today:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें...ट्रेन संख्या फलां कुछ देर बार फलां प्लेटफॉर्म पर पहुंच रही है. आपने रेलवे स्टेशन पर ऐसा अनाउंसमेंट अक्सर सुना होगा. लेकिन आज हम आपसे कह रहे हैं कि आज आपकी ट्रेन स्टेशन नहीं पहुंच रही है. इसलिए अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर लीजिए. जी हां हम बिल्कुल सही कह रहे हैं. क्योंकि भारतीय रेलवे ने आज यानी 26 फरवरी को 445 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. 

ट्रेनों के कैंसिल होने के पीठे जानें क्या है बड़ा कारण

Advertisment

भारतीय रेलवे की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी रविवार को 445 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जिसमें से 384 ट्रेनों को पूर्ण रूप से और 61 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही 22 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है, जबकि 58 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें शताब्दी, जनशताब्दी और कई सुपरफास्ट व एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. हालांकि ट्रेनों को रद्द करने पीछे भारतीय रेलवे ने कोई सटीक वजह तो नहीं बताई है. लेकिन पटरियों के मरम्मतीकरण और परिचाल संबंधी कारणों का मुख्य माना जा रहा है. 

Petrol Diesel Prices: अब इन राज्यों में चढ़े पेट्रोल को दाम, आपके शहर में क्या भाव?

जानें कैसे चेक करें ट्रेनों का करंट स्टेटस 

ट्रेनों का करंट स्टेटस चेक करने के लिए आप अपने नजदीकि साइबर कैफे पर जा सकते हैं. यहां आप आपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप घर बैठे अपने मोबाइल पर भी ट्रेनों के परिचालन, स्टेटस और समय की जानकारी कर सकते हैं. कैंसिल ट्रेनों का स्टेटस जानने के लिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की साइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 से ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.

IRCTC Indian Railway News indian railways cancelled train Cancelled Train list 26 february 2023 IRCTC Train IRCTC Cancelled Train Todays Trains Cancelled Cancelled Train List Today how to check Cancelled train list today cancelled train list IRCTC Train T
Advertisment