EPFO का बड़ा अपडेट, अब आधार कार्ड नहीं होगा डेट ऑफ बर्थ प्रूफ

Big Update Of EPFO: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ ने बड़ा फैसला लिया है.

Big Update Of EPFO: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ ने बड़ा फैसला लिया है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
epfo

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : news nation)

Big Update Of EPFO: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ ने बड़ा फैसला लिया है. जिसमें ईपीएफओ ने अब आधार कार्ड (Aadhaar Card ) को डेट ऑफ बर्थ (DoB) प्रूफ मानने से इनकार कर दिया है. साथ ही वैलिड प्रूफ का नाम जोड़ते हुए सर्कुलर भी जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अब आधार सिर्फ आईडेंटिफिकेशन टूर के रूप में ही एक्सेप्ट किया जाएगा. ईपीएफओ के इस बड़े बदलाव से शुरूआत में लोगों को परेशानी आना लाजमी है. क्योंकि अभी तक बर्थ ऑफ प्रूफ के  लिए आधार को ही वैलिड माना गया था.. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IRCTC दे रहा नेपाल घूमने का मौका, सस्ते में मिलेंगी तमाम सुविधाएं

सर्कुलर हुआ जारी
इस सर्कुलर के अनुसार "ईपीएफओ से संबंधित कामकाज के दौरान जन्मतिथि या डेट ऑफ बर्थ में करेक्शन करने के लिए अब आधार कार्ड को वैलिड प्रूफ नहीं माना जाएगा.  साथ ही डेट ऑफ प्रूफ की लिस्ट से आधार को हटाया जा रहा है.अभी तक जिसे कई लाभार्थियों द्वारा डेट ऑफ बर्थ प्रूफ माना जा रहा था. अब आधार को सिर्फ आइडेंटिटी वेरिफिकेशन टूल के रूप में ही मान्य किया जाएगा. न कि बर्थ प्रूफ,,. इसके लिए एक सर्कुलर 22 दिसंबर, 2023 को ही जारी कर दिया गया था.  जिसमें साफ कहा गया था कि आने वाले दिनों में ईपीएफओ डेट ऑफ प्रूफ की लिस्ट से आधार कार्ड को बाहर करने वाला है. इसे सिर्फ आइडेंटिफिकेशन टूल के रूप में ही मान्य किया जाएगा.  हाल ही में एक और नोटिफिकेशन जारी किया गया है.  आधार को डेट ऑफ प्रूफ की लिस्ट से हटा ही दिया गया है. साथ ही वैलिड डॅाक्यूमेंट्स की लिस्ट भी जारी की गई है. 

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर आज पीएम मोदी, देंगे हजारों करोड़ रुपये की सौगात

अब ये डॅाक्यूमेंट्स होंगे डेट ऑफ प्रूफ के लिए मान्य 

किसी मान्यता प्राप्त सरकारी बोर्ड या यूनिवर्सिटी द्वारा जारी मार्कशीट
स्कूल  लिविंग सर्टिफिकेट या एसएलसी (SLC)/स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट यानी टीसी (TC)/SSC सर्टिफिकेट जिसमें नाम और जन्म तिथि शामिल हो
सर्विस रिकॉर्ड बेस्ड सर्टिफिकेट
पैन कार्ड
केंद्रीय/राज्य पेंशन पेमेंट ऑर्डर
सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
पासपोर्ट
सरकारी पेंशन
सिविल सर्जन द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट

HIGHLIGHTS

  • ‘आधार' को वैलिड डॉक्यूमेंट मानने से इनकार, सर्कुलर किया जारी
  •  22 दिसंबर, 2023 को किया गया था सर्कुलर जारी 
  • सिर्फ आईडेंटिफिकेशन टूल के रूप में एक्सेप्ट किया जाएगा आधार

Source : News Nation Bureau

epfo Aadhaar card UIDAI Provident Fund Employees Provident Fund Organisation Aadhaar UIDAI Aadhaar Date Of Birth Proof EPFO Aadhaar
      
Advertisment