UP में शराब के शौकीनों को बड़ा झटका, अब इन शहरों में नहीं बिकेगी शराब

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने शराब के शौकीनों (wine lovers)को बड़ा झटका दिया है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (Chief Minister Adityanath Yogi) ने अयोध्या में राम मंदिर क्षेत्र में शराब बिक्री नहीं हो सकेगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
liquer23

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने शराब के शौकीनों (wine lovers)को बड़ा झटका दिया है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (Chief Minister Adityanath Yogi) ने अयोध्या में राम मंदिर क्षेत्र में शराब बिक्री नहीं हो सकेगी. साथ ही कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान के क्षेत्र में बुधवार से शराब बिक्री (wine sales) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. आपको बता दें कि धार्मिक नगरी होने के नाते अयोध्या और मथुरा (Ayodhya and Mathura) दोनों जगहों पर काफी लंबे वक्त से शराब और मांस की दुकानों को बंद करने की मांग की जा रही थी. स्थानीय नागरिक मंदिर क्षेत्र के आसपास मांस और शराब की दुकानों का विरोध कर रहे थे. जिस पर अमल करते हुए सरकार ने दोनों ही पवित्र स्थानों पर शराब बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंद लगा दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : EPFO: 6 करोड़ पीएफ खाताधारक होने जा रहे हैं मालामाल, इसी माह जमा हो जाएगा ब्याज का पैसा

आपको बता दें कि काफी लंबे टाइम से अयोध्या और मथुरा में शराब बंदी की मांग चल रही थी. नई सरकार बनने के बाद सरकार ने तत्काल फैसला लिया और दोनों ही जिलों में 1 जून से यूपी के दोनों ही धार्मिक शहरों में जन्मस्थान मंदिर क्षेत्र के आस पास शराब, बीयर और भांग की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यूपी में सस्ती हुई ब्रांडेड शराब सभी प्रकार की शराब पर प्रतिबंद रहेगा.

शराब हुई सस्ती 
यूपी में शराब की कीमत में कमी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और शराब बनाने वाली कंपनियों के बीच बातचीत के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. अगले कुछ दिनों में राज्य में सस्ती शराब मिलने लगेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शराब बनाने वाली कई कंपनियों ने 36 प्रीमियम ब्रैंड्स पर एमआरपी (MRP) कम कर दिया है. इन ब्रैंड्स में ग्लेनलिवेट, चिवास रीगल, जेमिसन, बैलेंटाइन, एबरलोर और एब्सोल्यूट वोदका जैसे शराब के ब्रैंड्स के नाम शामिल हैं. 

Source : News Nation Bureau

Ayodhya Liquor Ban Krishna Janma Bhumi Ram Janmabhumi CM Yogi Mathura Liquor Ban UP CM Yogi Adityanath
      
Advertisment