New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/02/banks-19.jpg)
Banks-Nationwide Strike ( Photo Credit : NewsNation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Banks-Nationwide Strike ( Photo Credit : NewsNation)
अगर आप बैंकिंग (Banking) से जुड़े कामकाज को निपटाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह बेहद जरूरी खबर है. दरअसल, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum Of Bank Unions-UFBU) ने दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया है. दो दिन की यह देशव्यापी हड़ताल 16 दिसंबर 2021 से होगी. बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं. बता दें कि इस साल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि वित्त वर्ष 2022 में आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों का निजीकरण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिना टीका अब नहीं कर सकेंगे मेट्रो और बसों में सफर, 15 दिसंबर से लागू होंगे ये नियम
बता दें कि 2019 में केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने आईडीबीआई बैंक में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को बेचकर इसका निजीकरण कर दिया था. बता दें कि पिछले 4 साल में 14 सरकारी बैंकों का विलय किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक बैंकिंग अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021 को केंद्र सरकार ने संसद के मौजूदा सत्र में पेश करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम का कहना है कि सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने विरोध करने का फैसला किया है.
HIGHLIGHTS