बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) आपके जमा पर ऑफर कर रहा है इतना ब्याज, देखें नई रेट लिस्ट

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB)

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB)( Photo Credit : NewsNation)

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB) के टर्म डिपॉजिट में पैसा लगाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2 करोड़ रुपये से अधिक के टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) पर मिलने वाली ब्याज दर में बदलाव कर दिया है. नई दरें 14 दिसंबर 2021 से प्रभावी हो चुकी हैं. बैंक की दरें पुरानी और नई सभी टर्म डिपॉजिट के ऊपर लागू होगी. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2 करोड़ रुपये से कम की टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका, Ola-Uber और ऑटो से सफर करना होगा महंगा

2 करोड़ से 10 करोड़ तक की डिपॉजिट दर

  • 7 दिन से 14 दिन: 2.9 फीसदी
  • 15 दिन से 45 दिन: 2.9 फीसदी
  • 46 दिन से 90 दिन: 2.9 फीसदी
  • 91 दिन से 180 दिन: 3.25 फीसदी
  • 181 दिन से 270 दिन: 3.5 फीसदी
  • 271 दिन और उससे ज्यादा और 1 साल से कम: 3.5 फीसदी
  • 1 साल: 3.8 फीसदी
  • 1 साल से ज्यादा और 2 साल तक: 4 फीसदी
  • 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक: 4 फीसदी
  • 3 साल से ज्यादा और 5 साल तक: 4 फीसदी
  • 5 वर्ष से ज्यादा और 10 साल तक: 4 फीसदी

(स्रोत: BOB बैंक की वेबसाइट)

बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक 2 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक की टर्म डिपॉजिट के ऊपर 2.90 फीसदी से 4 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति 7 दिन से 10 साल तक के लिए टर्म डिपॉजिट में निवेश कर सकता है.

HIGHLIGHTS

  • 2 करोड़ से 10 करोड़ तक की टर्म डिपॉजिट पर 2.90 फीसदी से 4 फीसदी तक ब्याज 
  • नई दरें 14 दिसंबर 2021 से प्रभावी हो चुकी हैं. पुरानी और नई डिपॉजिट पर लागू होगी
Bank Of Baroda Latest News टर्म डिपॉजिट Bank of Baroda BoB Bank Of Baroda Home Loan Latest Bank Of Baroda News Latest BoB News
      
Advertisment