logo-image

जल्दी निपटा लें बैंक का काम, लंबे समय के लिए बंद रहने वाले हैं BANK, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

अब आने वाले दिनों में लगातार त्योहार शुरू होने वाले हैं, ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई काम है तो निपटा लें, नहीं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. द

Updated on: 18 Oct 2023, 09:24 PM

नई दिल्ली:

अक्टूबर का आधा महीना खत्म चुका है. अब आने वाले दिनों में लगातार त्योहार शुरू होने वाले हैं, ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई काम है तो निपटा लें, नहीं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, महीने की शुरुआत में आरबीआई द्वारा जारी बैंक अवकाश सूची के मुताबिक, दुर्गा पूजा, दशहरा और अन्य त्योहारों और आयोजनों के कारण बैंकों में कोई काम नहीं होगा. यानी बैंक के कर्मचारी छुट्टी पर चले जाएंगे तो जल्दी से आपके कोई काम हैं तो आप कर लीजिए.

इस खबर को भी पढ़ें- दिवाली, छठ पूजा पर आराम से घर पहुंच पाएंगे परदेशी, रेलवे ने कई रूट्स पर चलाई स्पेशल ट्रेनें

बैंकों की छुट्टियां राज्यों के त्योहारों पर निर्भर

वहीं, राज्यों के त्योहार के मुताबिक, कई राज्यों में और भी छुट्टियां हो सकती है. ऐसे में आप जिस राज्य से हैं, वहां भी आपका बता देते हैं कि बैंक किन-किन दिन बंद रहने वाला है. हालांकि, आप अपने ऑनलाइन कामों को कर सकते हैं, इस प्रोसेस में आपको कोई परेशानी नहीं होगी. 

जानिए किस राज्य में कब बंद रहेंगे बैंक

21 अक्टूबर (शनिवार) - दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) को लेकर त्रिपुरा, असम, मणिपुर और बंगाल में बैंक बंद रहेंगे
23 अक्टूबर (सोमवार) - महानवमी, आयुध पूजा, दुर्गा पूजा, विजय दशमी को लेकर त्रिपुरा, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, कानपुर, केरल, झारखंड, बिहार में बैंक बंद रहेंगे
24 अक्टूबर (मंगलवार)- दशहरा यानी विजयादशमी, दुर्गा पूजा को लेकर आंध्र प्रदेश, मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
25 अक्टूबर (बुधवार) - दुर्गा पूजा (दसैन) को लेकर सिक्किम में बैंक बंद रहेगा
26 अक्टूबर (गुरुवार) - दुर्गा पूजा (दसैन) / विलय दिवस के कारण सिक्किम, जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद होगा.
27 अक्टूबर, (शुक्रवार) दुर्गा पूजा (दसैन) के चलते सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे
28 अक्टूबर (शनिवार)- लक्ष्मी पूजा को लेकर बंगाल में बैंक बंद रहेंगे
29 अक्टूबर (रविवार)- सभी बैंक बंद रहेंगे
31 अक्टूबर (मंगलवार) - सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन को लेकर गुजरात में बैंक बंद रहेगा